विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

पुराने नोट से सिनेमा टिकट खरीद सकते हैं, पर खाना नहीं, यह कैसा फैसला है : नोटबंदी पर सीताराम येचुरी

पुराने नोट से सिनेमा टिकट खरीद सकते हैं, पर खाना नहीं, यह कैसा फैसला है : नोटबंदी पर सीताराम येचुरी
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले को लेकर राज्यसभा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा इस तरह से कालाधन खत्म नहीं होगा.

येचुरी ने कहा, 'हमारी 86% फीसदी नकदी का विमुद्रीकरण कर दिया गया और आज देश 14% नकद पर जिंदा हैं. सिर्फ 6 फीसदी कालाधन ही नकद में है, जो बाजार में घूम रहा है, जमा कर रखा नहीं गया है. बाजार में घूमते पैसे को नोटबंदी से रोकना मुश्किल है. उन्होंने सवाल किया, आप क्या सोचते हैं 500 और 1000 के नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा? अब 2,000 के नोटों से भ्रष्टाचार और बढ़ेगा.'

येचुरी ने कहा, 'महाराष्ट्र में उन्होंने कहा कि आप सिनेमा टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सिनेमा टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन खाना नहीं.' वह कहते हैं, 'असम में परसो उपचुनाव होने हैं. इसलिए असम के चाय बागानों के लिए केंद्र सरकार ने छूट दे दी है. लेकिन बंगाल के लिए नहीं? इन छूटों का फैसला किस आधार पर किया जा रहा है. इसकी जांच की जानी चाहिए.'

सीपीएम नेता ने कहा, इस नोटबंदी से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, 'लोग परेशान हैं और उनकी परेशान दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आप लोगों को पीड़ा क्यों दे रहे हैं. लोगों के निजी जीवन को नियंत्रित करने का यह कौन सा फासीवादी तरीका है.'

येचुरी ने कहा, 'फ्रांसीसी क्रांति के समय मैरी एंटॉयनेट ने कहा था, अगर आपके पास रोटी नहीं तो केक खाएं. अब मोदी एंटॉयनेट कहते हैं कि अगर आपके पास पेपर करेंसी नहीं, तो प्लास्टिक करेंसी से भुगतान करें.' उन्होंने कहा, 'एक चमकता भारत है, उनके लिए पेटीएम और इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट व्यवहार्य है. लेकिन तरसते भारत का क्या?' आपने कैसी तबाही मचा रखी है. कई लोगों की जान जा चुकी है, लोग अपने मां-बाप का अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
पुराने नोट से सिनेमा टिकट खरीद सकते हैं, पर खाना नहीं, यह कैसा फैसला है : नोटबंदी पर सीताराम येचुरी
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com