
शशि थरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मॉनसून सत्र के पहले दिन जब भाजपा के तीन नेताओं के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस सांसद सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते थे तब शशि थरूर ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि लगातार संसद की कार्यवाही रोकने से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। अपनी पार्टी के इस कदम के खिलाफ बात करके कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सोनिया गांधी की नाराज़गी झेलनी पड़ी।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी की एक मीटिंग में थरूर से मिलते ही सोनिया ने कहा "आप हमेशा ऐसे ही करते हो, ये आपकी आदत हो गई है।" ऐसा सुनते ही आसपास खड़े कांग्रेसियों के लिए स्थिति थोड़ी अजीब हो गई लेकिन माहौल को हल्का करने के लिए सोनिया के बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विषय को बदल दिया।
बताया जाता है कि पार्टी सदस्यों ने थरूर के खिलाफ अनुशासन तोड़ने की शिकायत की थी जिसकी वजह से सोनिया गांधी को ऐसी प्रतिक्रिया देनी पड़ गई। गौरतलब है कि कांग्रेस के 44 सांसद ही इस बार लोकसभा में है इसलिए सदन में ललित मोदी मामले पर पार्टी ने काफी आक्रमक रवैया अपना रखा है। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने अपने सभी सांसदों से आक्रमक रहने के लिए कहा है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ साथ सभी कांग्रेसी सांसदों ने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी की एक मीटिंग में थरूर से मिलते ही सोनिया ने कहा "आप हमेशा ऐसे ही करते हो, ये आपकी आदत हो गई है।" ऐसा सुनते ही आसपास खड़े कांग्रेसियों के लिए स्थिति थोड़ी अजीब हो गई लेकिन माहौल को हल्का करने के लिए सोनिया के बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विषय को बदल दिया।
बताया जाता है कि पार्टी सदस्यों ने थरूर के खिलाफ अनुशासन तोड़ने की शिकायत की थी जिसकी वजह से सोनिया गांधी को ऐसी प्रतिक्रिया देनी पड़ गई। गौरतलब है कि कांग्रेस के 44 सांसद ही इस बार लोकसभा में है इसलिए सदन में ललित मोदी मामले पर पार्टी ने काफी आक्रमक रवैया अपना रखा है। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने अपने सभी सांसदों से आक्रमक रहने के लिए कहा है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष के साथ साथ सभी कांग्रेसी सांसदों ने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शशि थरूर, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मॉनसून सत्र, Shashi Tharoor, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Monsoon Session