
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम हाउस में नवरात्र पर फलाहार भोज का आयोजन किया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संघ से जुड़े संगठन की इफ्तार पार्टी में गाय के दूध से खोला गया था रोजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाय से है काफी लगाव
सीएम योगी गाय के दूध का प्रयोग करने के लिए करते रहते हैं प्रेरित
ये भी पढ़ें: सालों से गोसेवा कर रहे हैं असदुल्ला खान गौरी
उन्होंने बताया कि इस समय गाय का दूध 22 रुपए लीटर मिलता है जबकि भैंस का दूध 35 रुपए लीटर है. उत्तर प्रदेश सरकार गाय का दूध 42 रुपए लीटर बेचे जाने की दिशा में काम कर रही है. तभी गायों की सही देखभाल होगी और उन्हें कोई आवारा नहीं छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें: गुजरात में गोहत्या करने पर अब होगी उम्रकैद
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ में गाय का दूध 60 रुपए लीटर बिकता है जबकि मथुरा में यह 45 रुपए लीटर है . गाय के दूध से बना घी 1100 रुपए प्रति किलोग्राम है.
वीडियो में देखें, कथित गोरक्षकों के बारे में क्या कह रहे हैं पीएम मोदी
चौधरी ने कहा, विरोधी दल सोचते हैं कि हम केवल हिन्दूवादी छवि के कारण गाय की बात करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. सच्चाई यह है कि गाय का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढाता है और कोलेस्ट्रोल, कैंसर एवं किडनी की बीमारियों में लाभकारी होता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं