आम आदमी पार्टी (AAP) के शीर्ष पदों से हटाए जाने के बाद अपने भविष्य के कदम पर मंथन करते हुए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने 14 अप्रैल को अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई है। प्रशांत और योगेंद्र ने एक अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों के बीच यह बैठक बुलाई है।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में योगेंद्र ने अपने अगले कदम के बारे में पूछे गए किसी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया लेकिन यह कहा कि उनके समर्थक, कार्यकर्ता और शुभचिंतक 14 अप्रैल को बी आर अंबेडकर के जन्मदिन पर मिलेंगे।
योगेंद्र ने कहा, 'मेरा विचार है कि 'आप' आंदोलन की भावना को जीवित रखना है। हमें निश्चित तौर पर आगे देखना होगा। हमें इन घटनाओं और नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होना है। हमें आगे बढ़ना चाहिए। आगे बढ़ने का रास्ता देश में उर्जा पैदा करेगा।'
'आप' से अपने और प्रशांत के निष्कासन की आशंका जाहिर करते हुए योगेंद्र ने कहा कि 'आप' नेतृत्व उन्हें और प्रशांत को पार्टी से बाहर किए बिना चैन से नहीं बैठेगा और दोनों इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद इस्तीफा नहीं देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं