विज्ञापन
This Article is From May 27, 2019

योग गुरू रामदेव बोले- आबादी पर काबू पाना है तो दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे का छीन लें हर अधिकार

स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिये भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

योग गुरू रामदेव बोले- आबादी पर काबू पाना है तो दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे का छीन लें हर अधिकार
योग गुरू बाबा रामदेव.
नई दिल्ली:

योग गुरू बाबा रामदेव (Ramdev) ने रविवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून लाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए. हरिद्वार में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिये भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्वामी रामदेव ने कहा, 'यह तभी हो सकता है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये.'

बाबा रामदेव ने साल के शुरुआत में भी ऐसा बयान दिया था. जनवरी महीने में रामदेव ने कहा था कि भारत में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए और साथ ही उन्हें किसी भी चुनाव में खड़े होने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. रामदेव ने कहा, 'जिन लोगों के पास दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें मतदान और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. उन्हें सरकारी स्कूलों या सरकारी अस्पतालों में प्रवेश भी नहीं दिया जाना चाहिए. उन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए.'

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बोले बाबा रामदेव, सत्य सिद्ध हो रहीं हैं वेद और ऋषियों की बातें

रामदेव ने कहा था कि उनका मंत्र है जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति के बावजूद हम दो, हमारे दो, सबके दो (प्रत्येक दंपति के लिए दो बच्चे). उन्होंने कहा था, 'मैं भारत को एक महाशक्ति के रूप में देखना चाहता हूं. हम दो, हमारे दो. इस संकल्प के रास्ते में कोई जाति, कोई धर्म, कोई राजनीति नहीं आनी चाहिए. अगर हम अभी सुधारात्मक उपाय नहीं करते हैं, तो जनसंख्या एक अभिशाप बन जाएगी.'

जेल में मिली प्रताड़ना से 'राष्ट्रवादी' प्रज्ञा ठाकुर को हुआ कैंसर: बाबा रामदेव

बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान रामदेव ने भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रवादी करार देते हुए कहा था कि महज संदेह के आधार पर उन्हें नौ सालों तक गिरफ्तार कर जेल के अंदर प्रताड़ित किया गया, जैसे वह कोई आतंकवादी हों. योग गुरु पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पर्चा दाखिल करने के दौरान पटना पहुंचे थे. रामदेव ने कहा था 'यह गुनाह की पराकाष्ठा थी. आपने सिर्फ संदेह के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और नौ सालों तक उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी. उन्हें जिस तनाव से गुजरना पड़ा उससे वह शारीरिक रूप से कमजोर और कैंसर से प्रभावित हो गईं. वह आतंकवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी महिला हैं.'

योग गुरु बाबा रामदेव का पीएम मोदी को लेकर 'यू- टर्न', कहा- बीजेपी को जीताकर नरेंद्र मोदी को ही बनाए पीएम 

मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर दिये गए बयान कि उनकी मौत उनके ‘शाप' की वजह से हुई, के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि हमें महिला के प्रति कुछ संवेदना दिखानी चाहिए और उस व्यथा और कड़वाहट को समझने की कोशिश करनी चाहिए जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया होगा. करकरे को उनके “हिंदू आतंकवादी” होने का संदेह था.

बाबा रामदेव बोले- मसूद अजहर समर्थक चीन समझता है सिर्फ व्यवसायिक भाषा, उसका आर्थ‍िक बायकॉट करें

Video: बीजेपी के प्रति 2014 से लोगों का विश्वास बढ़ा - पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com