
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमसीडी चुनावों में आप को मिली करारी हार
हार के बाद आप के भीतर उठ रही असंतोष की आवाज
अरविंद केजरीवाल ने हार के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से गलती स्वीकार की
In the last 2 days .... pic.twitter.com/0quqxJtNAt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2017
उल्लेखनीय है कि दिल्ली और गोवा की चुनावी असफलता के बाद अपनी ही गढ़ दिल्ली में एमसीडी चुनावों में आप को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पिछले 10 वर्षों से सत्ता में काबिज बीजेपी ने एमसीडी चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से कामयाबी हासिल की. नतीजों के बाद से ही आप के भीतर इस्तीफों का दौर शुरू होने के बाद असंतोष की सुगबुगाहट देखने को मिली है. उसी की ताजा कड़ी में आप नेता आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पास नेतृत्व में बदलाव का विकल्प खुला हुआ है, क्योंकि जब 'लोगों के बीच हमें लेकर एक अविश्वास है, ऐसे में अपनी हार का इल्जाम पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर लगाना गलत है.' दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के नजदीकी माने जाने वाले कुमार विश्वास ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि आप को 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार पर 'आत्ममंथन' करने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं