MCD हार पर केजरीवाल का कबूलनामा : हां, हमने गलतियां की हैं, अब बहाने की नहीं-एक्‍शन की जरूरत

MCD हार पर केजरीवाल का कबूलनामा : हां, हमने गलतियां की हैं, अब बहाने की नहीं-एक्‍शन की जरूरत

खास बातें

  • एमसीडी चुनावों में आप को मिली करारी हार
  • हार के बाद आप के भीतर उठ रही असंतोष की आवाज
  • अरविंद केजरीवाल ने हार के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से गलती स्‍वीकार की

दिल्‍ली एमसीडी चुनावों में करारी हार झेलने के बाद पार्टी में बढ़ते असंतोष के बीच मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि उन्‍होंने चुनाव में हमने गलती की है, जल्‍दी ही गलती को सुधारेंगे. उन्‍होंने लिखा, ''पिछले दो दिनों में मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है...हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्‍ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे. अब फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटने का यह समय है. इसको सुधारना उचित होगा. उन्‍होंने कहा कि यह हम अपने कार्यकर्ताओं और वोटरों से कहना चाहते हैं. यह हम अपने आप से कहना चाहते हैं. एक्‍शन की जरूरत है और किसी बहाने की जरूरत नहीं है. यह वापस काम पर लौटने का समय है. अगर हम समय-समय पर स्लिप भी करते हैं तो उसका तरीका यही है कि हम उनसे सबक लें और आगे बढ़ें. उन्‍होंने अंत में कहा कि केवल एक ही चीज शाश्‍वत है और वह है-बदलाव. ''
 


उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली और गोवा की चुनावी असफलता के बाद अपनी ही गढ़ दिल्‍ली में एमसीडी चुनावों में आप को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. पिछले 10 वर्षों से सत्‍ता में काबिज बीजेपी ने एमसीडी चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से कामयाबी हासिल की. नतीजों के बाद से ही आप के भीतर इस्‍तीफों का दौर शुरू होने के बाद असंतोष की सुगबुगाहट देखने को मिली है. उसी की ताजा कड़ी में आप नेता आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पास नेतृत्व में बदलाव का विकल्प खुला हुआ है, क्योंकि जब 'लोगों के बीच हमें लेकर एक अविश्वास है, ऐसे में अपनी हार का इल्जाम पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर लगाना गलत है.' दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के नजदीकी माने जाने वाले कुमार विश्वास ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि आप को 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार पर 'आत्ममंथन' करने की जरूरत है.


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com