विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2012

अपनी ही सरकार की निर्णय क्षमता पर प्रफुल्ल पटेल ने उठाए सवाल

अपनी ही सरकार की निर्णय क्षमता पर प्रफुल्ल पटेल ने उठाए सवाल
नई दिल्ली: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि देश में राजनैतिक सहमति की कमी और अविश्वास के माहौल के कारण सरकार की नीति निर्माण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, क्योंकि उसे हर मामले पर आलोचना सहनी पड़ रही है।

विकास से जुड़े मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के बीच सकारात्मक बातचीत की, जरूरत पर जोर देते हुए पटेल ने कहा कि विश्वास और संदेह के माहौल के कारण वरिष्ठ नौकरशाहों को निर्णय लेने में मुश्किल हो रही है।

पटेल ने माहरट्टा चेंबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबारी समुदाय को चाहिए कि वह इन मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा के लिए राजनैतिक दलों पर दबाव डाले। उनकी राय में इससे नीति निर्माण की प्रक्रिया मजबूत होगी और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सरकार के प्रस्तावों की खूबियों की जांच किए बिना सत्तारुढ़ दल की आलोचना करने लगे है। उन्होंने इसे मात्र विरोध के लिए विरोध करने की राजनीति बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Praful Patel, UPA Policy Paralysis, प्रफुल्ल पटेल, यूपीए की नीतियों पर सवाल, Praful On UPA Gov, यूपीए सरकार पर प्रफुल्ल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com