विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2011

येदियुरप्पा मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला

नई दिल्ली: कर्नाटक में गैरकानूनी खनन के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांग रही है। जगह−जगह विरोध प्रदर्शन के कायर्क्रम चलाए जा रहे हैं। आज बेंगलुरु के कई हिस्सों में कांग्रेस रास्ता रोको आंदोलन चलाएगी। इससे पहले बीती रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पार्टी के नेता शामिल हुए। इनका कहना था कि लोकायुक्त की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ उनके मंत्रियों का भी नाम आया है। ऐसे में उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, येदियुरप्पा, इस्तीफा