बेंगलुरु:
कर्नाटक हाईकोर्ट बुधवार को अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इस मामले पर सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया है कि अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ प्रथम द्रष्टया मामला बनता है और इस मामले में उनसे पूछताछ करना बहुत जरूरी है। येदियुरप्पा को सीबीआई की इन्हीं दलीलों से अपनी गिरफ्तारी का डर है इसलिए उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
इस मामले पर सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया है कि अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ प्रथम द्रष्टया मामला बनता है और इस मामले में उनसे पूछताछ करना बहुत जरूरी है। येदियुरप्पा को सीबीआई की इन्हीं दलीलों से अपनी गिरफ्तारी का डर है इसलिए उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं