विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2012

दबाव बनाने के लिए येदियुरप्पा ने अपनाए बागी तेवर

बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक बार फिर राजनैतिक सरगरमी तेज हो गई है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी विधायकों की एक बैठक बुलाई और इस बैठक में विधायकों के साथ करीब आधा दर्जन मंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक को येदियुरप्पा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।


येदियुरप्पा ने पार्टी आलाकमान के सामने दो मांगें रखीं हैं या तो उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए या फिर कर्नाटक बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाए हालांकि लालकृष्ण आडवाणी येदियुरप्पा की इन मांगों से सहमत नहीं हैं। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जब तक अपने ऊपर लगे आरोपों से वह पाक−साफ नहीं निकल आते उनकी वापसी संभव नहीं है। साफ है कि येदियुरप्पा ने पार्टी पर दबाव बनाने के लिए बागी तेवर अपना लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
B S Yeddyurappa, Suitable Post, BJP, बी एस येदियुरप्पा, मांगें, बीजेपी