
बेंगलुरु:
कर्नाटक में बीजेपी सरकार का संकट बढ़ता ही जा रहा है। येदियुरप्पा के एक वफादार बीपी हरीश का कहना है कि जैसे ही मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा बेंगलुरु लौटेंगे, उनकी सरकार के 10 मंत्री इस्तीफा दे देंगे। कर्नाटक के मंत्री सीएम उदासी के घर येदियुरप्पा समर्थकों की बैठक चल रही है। जल्द ही इस मामले में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
येदियुरप्पा किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाना चाहते हैं, साथ ही उनकी कोशिश यह भी है कि अगर उन्हें कुर्सी नहीं मिलती है, तो उनके करीबी जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाया जाए। बीजेपी के सूत्रों की माने तो ये बागी मंत्री और येदियुरप्पा के समर्थक आलाकमान के कुछ समय इंतजार करने के फैसले को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।
येदियुरप्पा किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाना चाहते हैं, साथ ही उनकी कोशिश यह भी है कि अगर उन्हें कुर्सी नहीं मिलती है, तो उनके करीबी जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाया जाए। बीजेपी के सूत्रों की माने तो ये बागी मंत्री और येदियुरप्पा के समर्थक आलाकमान के कुछ समय इंतजार करने के फैसले को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक बीजेपी में संकट, सदानंद गौड़ा, BS Yeddyurappa, Karnataka BJP, Sadananda Gowda, Jagadish Shettar, जगदीश शेट्टार