बेंगलुरू:
ज़मीन घोटाले में फंसे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा की ज़मानत पर मंगलवार को सुनवाई टल गई है। येदियुरप्पा को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। वहीं आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। न्यायिक हिरासत में जाने के बाद येदियुरप्पा को छाती में दर्द कि शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें वापस सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा, पिछले शनिवार को लोकायुक्त कोर्ट ने येदियुरप्पा की बेल याचिका को खारीज कर दिया था, जिसके बाद अदालत ने उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं