विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2011

येदियुरप्पा 31 जुलाई को छोड़ेंगे मुख्यमंत्री पद

नई दिल्ली: पार्टी आलाकमान के फैसले के सामने कर्नाटक बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घुटने टेक दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीएस येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया है। हालांकि अभी गडकरी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वैसे, एनडीटीवी इंडिया को येदियुरप्पा का प्रेस स्टेटमेंट मिला है जिसमें येदियुरप्पा ने 31 जुलाई से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही है। गैरकानूनी खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट में बीएस येदियुरप्पा पर घपले के आरोप हैं। इसके चलते उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। दिल्ली में बुधवार देर रात तक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ उनकी बैठक हुई और बीजेपी संसदीय बोर्ड ने बृहस्पतिवार को दिन में येदियुरप्पा की विदाई का ऐलान कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, इस्तीफा, मुख्यमंत्री पद