विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2013

यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री से कहा, आपकी चुप्पी आपको दोषी बनाएगी

यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री से कहा, आपकी चुप्पी आपको दोषी बनाएगी
नई दिल्ली: भाजपा नेता यशवंत सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक बार फिर पत्र लिख कर कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में उनकी चुप्पी से केवल उनका दोष ही सिद्ध होगा।

23 अप्रैल को लिखे गए पत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने प्रधानमंत्री को मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सामने पेश होने के लिए कहा है। सिन्हा के इस सुझाव को ठुकरा दिया गया है।

सिन्हा ने कहा है कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको को पत्र लिख कर कहा था कि प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय (पीएमओ) को 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन के फैसलों की जानकारी थी।

सिन्हा ने कहा है, "इसलिए राजा ने जेपीसी की रिपोर्ट के मसौदे के उस सिद्धांत को खारिज कर दिया है कि उन्होंने आपको अंधेरे में रखा।"

यह तीसरा मौका है जब सिन्हा ने प्रधानमंत्री को जेपीसी के सामने पेश होने की सलाह दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा, यशवंत ने पीएम को लिखा खत, भाजपा, 2G Case, Manmohan Singh, Yashwant Sinha