विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2019

यशवंत सिन्हा ने की श्रीनगर में कश्मीर के नेताओं से मुलाकात, पुलिस ने श्रीनगर से बाहर जाने से रोका

एएनसी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पुलिस ने सिन्हा और उनके प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी.

यशवंत सिन्हा ने की श्रीनगर में कश्मीर के नेताओं से मुलाकात, पुलिस ने श्रीनगर से बाहर जाने से रोका
यशवंत सिन्हा ने किया कश्मीर के नेताओं से मुलाकात
श्रीनगर:

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व वाले पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुस्तफा कमाल और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (ANC) की अध्यक्ष खालिदा शाह से मुलाकात की, जिन्हें पांच अगस्त के बाद से नजरबंद रखा गया है. ANC ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को घाटी के खत्म हुए चार दिवसीय दौरे के दौरान कमाल और शाह ही मुख्यधारा के राजनीतिक नेता रहे, जिनसे उनकी मुलाकात हो पायी.

एएनसी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पुलिस ने सिन्हा और उनके प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी. बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में रखे गए नेताओं से भी मिलने की अनुमति नहीं दी गयी. खालिदा शाह नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद फारूक अब्दुल्ला की बहन हैं, जबकि कमाल उनके भाई हैं.

Ayodhya Case: पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा- गलत है सुप्रीम कोर्ट का फैसला, इसमें कई खामियां हैं

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 5 अगस्त को सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद से ही लगातार कश्मीर की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया था.

VIDEO: गृहमंत्री अमित शाह का कश्मीर पर बयान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com