गुरुग्राम में निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी के ढेर में दबकर मजदूर की मौत

गुरुग्राम में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंस जाने के कारण हुई घटना, चार मजदूर बाल-बाल बच गए

गुरुग्राम में निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी के ढेर में दबकर मजदूर की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

गुरुग्राम (हरियाणा):

हरियाणा के सेक्टर 84 में एक निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी के ढेर में 22 वर्षीय एक मज़दूर दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इमारत के बेसमेंट में काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने दूसरे व्यक्ति को बचा लिया. उन्होंने बताया कि मिट्टी धंस जाना घटना का कारण बना. घटना में चार मजदूर बाल-बाल बच गए. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी गजेंदर के तौर पर हुई है.

पुलिस के मताबिक, दमकल कर्मियों ने 40 मिनट के बाद गजेंदर को मिट्टी के टीले से बाहर निकाला और फिर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि उसने अभी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खेड़की दौला थाने के अधिकारी ने कहा, “हमने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और शिकायत दर्ज करने के लिए उनका इंतजार कर रहे हैं. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)