नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद उनका सिर काट लेने की घटना पर मचे हंगामे पर शनिवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा सरकार इस मुद्दे पर बदला लेने की जोरदार मांग को तवज्जो नहीं देने जा रही।
एनडीटीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा कि सीमा पर बढ़ते तनाव को अत्यंत जिम्मेदार, संवेदनशील और संयमित व्यवहार की दरकार है।
"हम बदला और प्रतिक्रिया की गंभीर मांग के दबाव में नहीं आने जा रहे हैं। अपने हितों के दांव पर होने का ध्यान रखते हुए हम वही करेंगे जो देश और शांति के हित में बेहतर होगा। और हम उस पार से भी ऐसे ही रुख की उम्मीद करते हैं।"
एनडीटीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा कि सीमा पर बढ़ते तनाव को अत्यंत जिम्मेदार, संवेदनशील और संयमित व्यवहार की दरकार है।
"हम बदला और प्रतिक्रिया की गंभीर मांग के दबाव में नहीं आने जा रहे हैं। अपने हितों के दांव पर होने का ध्यान रखते हुए हम वही करेंगे जो देश और शांति के हित में बेहतर होगा। और हम उस पार से भी ऐसे ही रुख की उम्मीद करते हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Wild Calls For Revenge, Salman Khurshid On India, Pak Tension, बदले की मांग, सलमान खुर्शीद, भारत-पाक रिश्ते