तृणमूल कांग्रेस की नॉर्थ बैरकपोर से पार्षद चम्पा दास को कोलकाता के नजदीक गोली मार दी गई. पार्षद को पांव में गोली लगी है. घटना के बाद पार्षद को फौरन अस्पताल ले जाया गया है.
दक्षिण 24 परगना में पार्षद को उनके घर के नजदीक गोली मारी गई .आगे की जांच जारी है. बता दें कि पार्षद ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और वे बाद में टीएमसी में शामिल हुई थी.
इससे पहले दिन में एक पार्टी कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. यह घटना दक्षिण 24 परगना में हुई. जबिक सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) का कहना है कि उसका भी एक सदस्य मृत पाया गया है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि SUCI सदस्यों ने टीएमसी सदस्य अश्विनी मन्ना को पीटा और हत्या कर दी .पुलिस का कहना है,"शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह मालूम चल सकेगी.
पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं