आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सरकारी ऑॅफिस में नाटकीय घटनाक्रम के तहत एक महिला ऑफिसर ने अपने वरिष्ठ अधिकारी के चेहरे पर रेत फेंक दी. धर्मार्थ विभाग (Endowments Department) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत यह महिला अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में पहुंची और रेत उनके चेहरे पर उछाल दी. महिला अधिकारी शांति ने आरोप लगाया है कि डिप्टी कमिश्नर वी पुष्पवर्धन पिछले कुछ माह से उसे प्रताडि़त कर रहे हैं. महिला कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारी के मंदिर संपत्तियों को लेकर कमेंट से नाराज थी.
यह घटना सीसीटीवी कैमेरे पर कैद हो गई थी. इस दौरान तीन अन्य अधिकारी भी डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि शांति रूम में प्रविष्ट हुई और वी पुष्पवर्धन के चेहरे पर रेत फेंक दी. वरिष्ठ अधिकारी को इस घटना के दौरान शांत देखा गया. वे अपनी सीट पर बैठे रहे जबकि शांति, अपने अधिकारी के ओर कुछ संकेत करती नजर आई.
Video gone viral of woman officer barging into office of superior in endowments department while he was in meeting with 3 others & flung fistful of sand at him, alleging mental harassment; dy commissioner Pushpavardhan took charge recently & disapproved of certain practices @ndtv pic.twitter.com/7s1pNwP8vF
— Uma Sudhir (@umasudhir) August 6, 2021
कमरे में मौजूद तीन अधिकारी, महिला को रूम से निकलने का इशारा कर रहे हैं. पुष्पवर्धन ने इस घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी है. पुष्पवर्धन करीब दो माह पहले ही यहां डिप्टी कमिश्नर के रूप में तैनात हुए हैं और उन्होंने हाल ही में उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एक मंदिर के अधिकारी को निलंबित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं