जयपुर:
टोंक में राजस्थान पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई ने 11-वर्षीय बेटी को बेचने के आरोप में मां समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बेटी को बेचने वाली मां और दो खरीदारों को उनियारा की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
टोंक की मानव तस्करी निरोधक इकाई के मुखिया राकेश वर्मा के अनुसार गत बुधवार को 11-वर्षीय लड़की कोटड़ी मोड़ पर लावारिस स्थिति पर मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की। झालावाड़ जिले की रहने वाली इस लडकी ने एक कागज सौंपा।उन्होंने बताया कि दस्तावेज में लड़की की मां राजरानी ने अपनी बेटी का सौदा छह लाख पचास हजार रुपये में ताराचंद और संतरा कंजर से किया था। उसने दो लाख पेशगी के रूप में लेने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि बुधवार को ही मामला दर्ज कर लड़की की मां राजरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। राजरानी ने पूछताछ में अपनी बेटी को साढ़े छह लाख रुपये में ताराचंद और संतरा कंजर को बेचने की बात कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बेटी को बेचने वाली मां और दो खरीदारों को उनियारा की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 28 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
टोंक की मानव तस्करी निरोधक इकाई के मुखिया राकेश वर्मा के अनुसार गत बुधवार को 11-वर्षीय लड़की कोटड़ी मोड़ पर लावारिस स्थिति पर मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की। झालावाड़ जिले की रहने वाली इस लडकी ने एक कागज सौंपा।उन्होंने बताया कि दस्तावेज में लड़की की मां राजरानी ने अपनी बेटी का सौदा छह लाख पचास हजार रुपये में ताराचंद और संतरा कंजर से किया था। उसने दो लाख पेशगी के रूप में लेने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि बुधवार को ही मामला दर्ज कर लड़की की मां राजरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। राजरानी ने पूछताछ में अपनी बेटी को साढ़े छह लाख रुपये में ताराचंद और संतरा कंजर को बेचने की बात कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मानव तस्करी, मां ने बेटी को बेचा, टोंक, राजस्थान, Human Trafficking, Mother Sells Daughter, Rajasthan, Tonk