विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

भेड़ाघाट घूमने आई यूपी की महिला वकील सेल्फी लेने के चक्कर में डूबी

भेड़ाघाट थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया, 'मृतक महिला की पहचान विनीता बिष्ट (29) के रूप में की गई है. वह पेशे से वकील थी.'

भेड़ाघाट घूमने आई यूपी की महिला वकील सेल्फी लेने के चक्कर में डूबी
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: मध्यप्रदेश में जबलपुर के भेड़ाघाट घूमने आई एक महिला वकील की सेल्फी लेने के चक्कर में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. अपने भाई के साथ उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले से यहां आई थी. भेड़ाघाट थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया, 'मृतक महिला की पहचान विनीता बिष्ट (29) के रूप में की गई है. वह पेशे से वकील थी.' उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी विश्व बंधु बिष्ट अपने परिवार के साथ भेड़ाघाट घूमने आये थे. इसी दौरान, आज दोपहर उसकी अधिवक्ता बेटी विनीता अपने छोटे भाई विनायक (21) के साथ न्यू भेड़ाघाट में चट्टानों पर खड़ी हो गई और विनायक सेल्फी लेने लगा. चट्टान से बगल से ही नर्मदा नदी बह रही थी और बरसात के मौसम के चलते नदी की धारा तेज थी.

 तालाब में डूब गया एक 17 वर्षीय लड़का, दोस्त सेल्फी लेने में थे मशगूल

यादव ने कहा कि सेल्फी लेने के दौरान विनायक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. उसे बचाने के लिए उसकी बहन विनीता ने भी नदी में छलांग लगा दी. उन्होंने कहा कि विनायक को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया. लेकिन विनीता नदी के तेज प्रवाह में बह गयी.

यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से विनीता की तलाश शुरू कर दी. एक घंटे के प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com