एक दिल दहला देने वाली घटना के तहत, कन्नूर-एर्नाकुलम एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के एक खाली डिब्बे में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला को आग के हवाले कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन में सवार होने जा रहे लोगों को करीब 40 प्रतिशत जली महिला फातिमा (41) के बारे में उस समय पता चला जब वह दर्द के कारण चिल्लाते हुए डिब्बे से बाहर आ रही थी।
यह घटना तड़के चार बज कर 40 मिनट की है। ट्रेन सुबह लगभग पांच बजे रवाना होने वाली थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि महिला और एक व्यक्ति को घटना से कुछ देर पहले प्लेटफॉर्म पर झगड़ते हुए देखा गया था।
महिला को एक बोतल शराब डाल कर आग लगाने और उसके साथ हाथापाई कर भाग निकलने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि फातिमा, कोझीकोड जिले की रहने वाली है। उसे पहले यहां के जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद इस डिब्बे को हटा दिया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे के सूत्रों ने बताया कम से कम दो सीटें जल गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं