विज्ञापन
This Article is From May 20, 2015

पति और ससुराल वालों को जिंदा जलाकर महिला ने किया सरेंडर

पति और ससुराल वालों को जिंदा जलाकर महिला ने किया सरेंडर
प्रतीकात्मक चित्र
मदुरै: तमिलनाडु में एक महिला ने वैवाहिक जीवन में विवाद के चलते अपने ससुराल वालों के मकान में आग लगा दी, जिससे उसके पति और परिवार के छह अन्य सदस्यों की मौत हो गई।

यह घटना मदुरै जिले के कुमारपुरम गांव में बुधवार तड़के हुई। पुलिस निरीक्षक मनोहरन ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद इस वारदात का कारण हो सकता है।

कन्नन (27) और पांडेश्वरी (25) का कुछ साल पहले विवाह हुआ था और मतभेदों के चलते दोनों करीब एक साल से अलग रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही गांव वालों के समझाने-बुझाने के बाद कन्नन चेन्नई से वापस अपने गांव कुमारपुरम लौट आया था, जहां वह अपने माता-पिता और बहन के साथ रहने लगा।

बताया जाता है कि पांडेश्वरी वहां आई, जहां कन्नन रह रहा था। उसने बाहर से दरवाजा बंद कर केरोसिन डाला और मकान में आग लगा दी। बाद में उसने सैदापेट्टी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

मकान में जलने से कन्नन, उसके अभिभावकों वेलु (65) और पचियाम्मल (50), कन्नन की बहन सुगंधी (35), सुगंधी के बच्चे संगीता (17) और संगीत (12) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुगंधी के 13-वर्षीय बेटे विनीत को पड़ोसी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिंदा जलाया, पति की हत्या, पति को जिंदा जलाया, मदुरै, तमिलनाडु, Burnt Alive, Husband Burnt Alive, Madurai, Tamil Nadu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com