गवाह का बयान दर्ज, इन्द्राणी के कहने पर किए शीना के जाली हस्ताक्षर

गवाह का बयान दर्ज, इन्द्राणी के कहने पर किए शीना के जाली हस्ताक्षर

शीना बोरा

मुंबई:

मुंबई पुलिस ने शीना बोरा के जाली हस्ताक्षर करने वाले की पहचान कर उसका बयान दर्ज कर लिया है। दोपहर एक बजे से खार पुलिस स्टेशन में डेरा जमाकर बैठे मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और सह पुलिस आयुक्त देवेन भारती रात 10 बजे के बाद बाहर निकले।

बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों को राकेश मारिया ने बताया कि 'हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है जिसने 5 मई 2012 को शीना का इस्तीफा पत्र तैयार  कर उस पर सही की और कंपनी में भेजा था। एक पत्र जुलाई माह में मकान मालिक को भी भेजा गया था कि हम अब किराए का मकान छोड़ रहे हैं। उस पर भी शीना का जाली हस्तक्षर किया गया था।'

अमूमन इस तरह की जालसाजी करने वाले को आरोपी बनाया जाता है, लेकिन पुलिस ने अपने केस को मजबूत बनाने के इरादे से उसे गवाह बनाया है। पुलिस का कहना है कि उसने शीना के जाली हस्ताक्षर इन्द्राणी के कहने पर किए थे। शीना की हत्या की वजह से जुड़े सवाल पर मारिया ने बाद इतना कहा कि 'वजह की हमें जानकारी है, लेकिन कल तीसरे आरोपी को पुलिस हिरासत में आने के बाद उसे पुख्ता करने के बाद ही बताएंगे।'

पुलिस ने शीना हत्याकांड की अहम कड़ी और शीना के सौतेले भाई राहुल मुखर्जी का गुरुवार को विस्तार से बयान दर्ज किया। राहुल मामले में अहम गवाह साबित हो सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच आरोपी ड्राईवर श्याम राय की पत्नी शारदा राय ने दावा किया है कि उनका पति निर्दोष है। अगर उन्हें हत्या करने का पैसा मिला होता तो आज वह झोपड़ी में नहीं रह रहे होते। शारदा ने बताया कि  'मेरे पति गिरफ्तार हुए यह बात मुझे अखबार से पता चली। वह मुझे बोलकर गए थे कि काम पर जा रहा हूं। शारदा ने यह तक कहा कि वो ( इन्द्राणी ) बड़ी है, कुछ भी करवा सकती है।'