मोहन भागवत की फाइल तस्वीर
आगरा:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने 'लव जिहाद' का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लड़कियों को मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा देकर इसे रोका जा सकता है और पुलिस से मदद मांगना आखिरी विकल्प होना चाहिए।
यहां तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर के आखिरी दिन कल सवालों के जवाब देते हुए भागवत ने कहा कि 'लव जिहाद' से केवल तभी निपटा जा सकता है जब माता-पिता अपनी बच्चियों को अच्छे संस्कार देंगे।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें 'लव जिहाद' के जाल में फंसने से बचाया जा सकता है। अगर फिर भी लड़की गुमराह हो रही हो तो लड़के के माता-पिता से मिलकर मामले को सुलझाया जा सकता है। इसमें भी विफल होने पर पुलिस की मदद ली जानी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं