नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि अगर अदालत बलात्कारियों की मौत की सजा देती है, तो उसे माफ करने की सिफारिश वह राष्ट्रपति से कभी भी नहीं करेंगे।
शिंदे से एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सवाल किया गया था कि क्या वह बलात्कारियों की मौत की सजा माफ करने की सिफारिश राष्ट्रपति से करेंगे? उनका जवाब था, जब तक मैं इस कुर्सी पर (गृहमंत्री पद पर) हूं, मैं राष्ट्रपति से कभी भी ऐसी सिफारिश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार के सभी मामलों को दुर्लभ से दुर्लभतम नहीं माना जा सकता, लेकिन 16 दिसंबर की रात 23 साल की युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना दुर्लभ से दुर्लभतम मामला है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा मौत की सजा को कम करने के पूर्व के मामलों पर शिंदे ने कहा कि वह उन मामलों के बारे में नहीं जानते। कम से कम उनके (शिंदे के) कार्यकाल के दौरान ऐसा नहीं हुआ। केवल एक मौत की सजा, जिसकी मैंने सिफारिश की थी (अजमल कसाब), सबको पता है। यहां तक कि 'वाशिंगटन पोस्ट' ने भी इसको सराहा है। प्रतिभा पाटिल ने केंद्र की सिफारिश पर 35 दोषियों की मौत की सजा कम कर दी थी। इनमें सात बलात्कारी भी शामिल थे।
शिंदे से एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सवाल किया गया था कि क्या वह बलात्कारियों की मौत की सजा माफ करने की सिफारिश राष्ट्रपति से करेंगे? उनका जवाब था, जब तक मैं इस कुर्सी पर (गृहमंत्री पद पर) हूं, मैं राष्ट्रपति से कभी भी ऐसी सिफारिश नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार के सभी मामलों को दुर्लभ से दुर्लभतम नहीं माना जा सकता, लेकिन 16 दिसंबर की रात 23 साल की युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना दुर्लभ से दुर्लभतम मामला है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा मौत की सजा को कम करने के पूर्व के मामलों पर शिंदे ने कहा कि वह उन मामलों के बारे में नहीं जानते। कम से कम उनके (शिंदे के) कार्यकाल के दौरान ऐसा नहीं हुआ। केवल एक मौत की सजा, जिसकी मैंने सिफारिश की थी (अजमल कसाब), सबको पता है। यहां तक कि 'वाशिंगटन पोस्ट' ने भी इसको सराहा है। प्रतिभा पाटिल ने केंद्र की सिफारिश पर 35 दोषियों की मौत की सजा कम कर दी थी। इनमें सात बलात्कारी भी शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कारी, बलात्कारी को मौत की सजा, सुशील कुमार शिंदे, दिल्ली गैंगरेप, Delhi Gangrape, Rapist, Death Sentence, Sushil Kumar Shinde