विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

पाकिस्तान धर्मशाला में खेलेगा तो पिच खोद देंगे : वीरेंद्र शांडिल्य

पाकिस्तान धर्मशाला में खेलेगा तो पिच खोद देंगे : वीरेंद्र शांडिल्य
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
धर्मशाला: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 19 मार्च को यहां भारत के खिलाफ विश्व टी-20 मैच खेलने की अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने धमकी दी कि धर्मशाला स्टेडियम में मैच के आयोजन के विरोध में वे पिच खोद देंगे।

भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शांडिल्य ने यहां कहा, 'यदि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिये धर्मशाला आती है तो हम एचपीसीए स्टेडियम की पिच खोद देंगे।'

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'इसका बहुत बड़ा खतरा है कि मैच के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं और यदि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मैच की अनुमति देती है तो यह पठानकोट और पम्पोर के शहीदों का अपमान होगा।'

शांडिल्य ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस संदर्भ में पत्र लिखा है तथा राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विपक्ष के नेता पी के धूमल से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'हम आने वाले दिनों में इस मैच का धर्मशाला में बड़े स्तर पर विरोध करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम, टी-20 मैच, धर्मशाला, India Vs Pakistan, Pakistani Cricket Team, T-20 Cricket, Dharamshala, Virender Shandilya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com