विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

उपचुनाव नतीजों से सबक लेते हुए जन सरोकारों के मुद्दे पर प्रतिबद्धता से काम करेंगे : भाजपा

उपचुनाव नतीजों से सबक लेते हुए जन सरोकारों के मुद्दे पर प्रतिबद्धता से काम करेंगे : भाजपा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं आने की बात स्वीकार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि नतीजे उसकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं और इस संदेश को सबक की तरह लेते हुए पार्टी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे पर काम करना जारी रखेगी।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'उपचुनाव परिणाम पार्टी के लिए संदेश और सबक दोनों है। उपचुनाव में हालांकि स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं। उपचुनाव परिणाम स्थानीय स्तर की कमियों को दूर करने का अवसर भी प्रदान करता है।'

उन्होंने कहा कि सामान्यत: उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। निश्चित तौर पर जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं, वह पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। लेकिन इसे भाजपा के लिए निराशजनक नहीं कह सकते हैं।

नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी पूरे जोश के साथ जनता के सरोकारों से जुड़े विषयों पर काम करने और उसे पूरा करने के संकल्प के साथ काम करेगी।

वहीं पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'कई स्थानों पर हमें जीत मिली है और कुछ पर हार। चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं.. ये उप-चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गए हैं।' उन्होंने कहा, 'पार्टी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिल गया है।'

गौरतलब है कि देश में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में बड़ा झटका लगा है जहां चार महीने पहले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। उपचुनाव में भाजपा को उसके कब्जे वाली 24 सीटों में से 13 पर हार का मुंह देखना पड़ा।

शाहनवाज ने कहा कि इन उप-चुनावों को राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय चुनावों के रूप में नहीं देखना चाहिए, क्योंकि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा उपचुनाव, उपचुनाव नतीजें, बीजेपी, मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, Assembly Bypolls, Bypolls Results, BJP, Mukhtar Abbas Naqvi, Shahnawaz Hussain