विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

सेनेटरी पैड पर PM मोदी के बयान पर क्यों हो रही है चर्चा

ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा इस विषय का जिक्र करने पर खूब प्रशंसा हो रही है. लोगों ने हा कि एक प्रधानमंत्री के लिए एक राष्ट्रीय संबोधन के दौरान मासिक धर्म के बारे में बात करना दुर्लभ है. 

सेनेटरी पैड पर PM मोदी के बयान पर क्यों हो रही है चर्चा
पीएम मोदी ने लाल किले से 7वीं बार संबोधन दिया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर लगातार सातंवी बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया. इस दौरान संबोधन में सेनेटरी पैड (Sanitary Pad) का उल्लेख करने पर ट्विटर पर पीएम मोदी को खूब सराहना मिल रही है. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कदम को मासिक धर्म (Menstruation) से जुड़ी रूढ़ियों को तोडऩे की दिशा में एक अहम कदम बताया है. 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारी सरकार हमेशा गरीब बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रही है. 6,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से, लगभग 1 करोड़ महिलाओं को 1रु. में सेनेटरी पैड मिले हैं. साथ ही, हमने पैनल बनाए हैं ताकि महिलाओं के लिए विवाह के लिए सही उम्र तय की जा सके और ये पैनल महिलाओं के बीच कुपोषण के मुद्दे को सुलझाने के लिए भी काम करते हैं,  पीएम मोदी ने कहा कि"जैसे ही यह पैनल एक रिपोर्ट सौंपेंगे  निर्णय लिया जाएगा.'

पीएम ने आगे कहा कि , "हमने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है. नौसेना और वायु सेना महिलाओं को युद्ध भूमिकाओं के लिए ले रही है. महिलाएं अब नेतृत्व कर रही हैं.,हमने ट्रिपल तालक को समाप्त कर दिया है,"

ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा इस विषय का जिक्र करने पर खूब प्रशंसा हो रही है. लोगों ने हा कि एक प्रधानमंत्री के लिए एक राष्ट्रीय संबोधन के दौरान मासिक धर्म के बारे में बात करना दुर्लभ है.

PM मोदी के 'LAC हो या LoC' वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा- सिर्फ बोलना ही काफी नहीं है

ट्विटर पर एक य़ूजर ने लिखा "अगर मैं अपने परिवार के किसी भी आदमी से" सेनेटरी पैड "का एक पैकेट खरीदने के लिए कहूं तो  (सबसे अधिक संभावना है) कि वे ऐसा नहीं करेंगे .. कारण वो खुद जानते हैं. लेकिन "मेरे पीएम" एक कदम आगे हैं. उनके लिए बेहतर स्वच्छता जरूरतों के लिए सस्ते स्तर पर एक ही चीज उपलब्ध कराने की बात करना ... हिम्मत! इस आदमी की जरूरत है (हम), "

जया जेटली ने लिखा, 'क्या अन्य देश ऐसा सोच सकते हैं कि प्रधानमंत्री एक ऐतिहासिक प्लेटफॉर्म से महिलाओं की उपलब्धियों और व्यापक रूप से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की बात कर सकते हैं? यदि लोगों को यह प्रगतिशील और पथ-प्रदर्शक नहीं लगता है, तो क्या होगा?

'

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, '' 5,000 से अधिक सेनेटरी पैड 6,000 जन औषधि केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक में गरीब महिलाओं को दिए गए हैं. प्रगति कितना सरल और प्रभावशाली काम है ये."

एक यूजर गुंजा कपूर ने लिखा: "पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से" सेनेटरी नैपकिन "के बारे में बोलते हैं. वेक इंडियंस,
यह इंगित करता है कि प्रगतिशील सामाजिक बदलाव को कमजोर मत करो. यह बहुत बड़ा है - रूढ़िवादी भारतीय समाज में माहवारी का एक मुख्यधारा की बातचीत आना " 

'74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, देखें पूरा भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: