विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

नीतीश ने 2002 में इस्तीफा क्यों नहीं दिया : गिरिराज सिंह

नीतीश ने 2002 में इस्तीफा क्यों नहीं दिया : गिरिराज सिंह
पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से नाराज जेडीयू के उससे रिश्ते तोड़ देने के संकेत के बीच बिहार के पशु संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि अगर वह इतना ही धर्मनिरपेक्ष थे, तो उन्होंने वर्ष 2002 में (गुजरात दंगों के समय) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया।

मोदी के समर्थक माने जाने वाले गिरिराज ने आरोप लगाया कि बिहार में सरकार चलाने के लिए बहुमत होने को देखते हुए नीतीश ने छद्म धर्मनिरपेक्षता का सहारा लिया है। उन्होंने नीतीश पर मुख्यमंत्री बनने और सत्ता का मेवा खाने के लिए बीजेपी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

गिरिराज ने कहा कि गुजरात की घटना (दंगे) और मोदी पिछले एक दशक के दौरान नीतीश को कभी भी नहीं चुभे पर एनडीए से नाता तोड़ने के लिए उन्हें अचानक उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि की चिंता हुई। जेडीयू के एनडीए से नाता तोड़ने के निर्णय को अवसरवाद की संज्ञा देते हुए गिरिराज ने कहा कि प्रदेश की 11 करोड़ जनता ने जो जनादेश दिया था, उसके तहत बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बहुत सहज तरीके चल रही थी, ऐसे में इस राजनीतिक बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी।

गिरिराज ने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया था. अकेले मुख्यमंत्री या जेडीयू को नहीं दिया था, बल्कि एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू दोनों को दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, बीजेपी-जेडीयू, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, गिरिराज सिंह, JDU, BJP, Nitish Kumar, Narendra Modi, Giriraj Singh