दिल्ली-मेरठ हाईवे का काम किसानों के विरोध के चलते प्रभावित हो रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर चुके हैं. इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने से दिल्ली से मेरठ का सफर केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, लेकिन अब इसका विरोध हो रहा है. इसी के चलते आज (शनिवार) तमाम किसानों ने इकट्ठा होकर एक्सप्रेस-वे के काम को बंद करवा दिया.
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि PWD ने उन्हें सड़क की जो 300 फीट जगह दी थी, उसी पर वो 14 लेन सड़क बना रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 2018 में इसके निर्माण को BJP ने अपनी उपलब्धि में गिनाया था और इस साल के अंत में इसका काम पूरा होना है, लेकिन पहले प्रदूषण फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) और अब किसानों के विरोध के चलते एक्सप्रेस-वे का काम प्रभावित हो रहा है.
VIDEO: सिटी सेंटर : प्रधानमंत्री मोदी की धोनी को चिट्ठी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं