
जयपुर से दिल्ली आने वाले विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान में मौजूद दो पायलटों के बीच कथित रूप से एक मामूली बात पर कहासुनी हो गई। दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
कैप्टन द्वारा अपने जूनियर को 'अंकल' कहकर पुकारने की वजह से विवाद शुरू हुआ था। यह घटना उस समय हुई जब रविवार शाम एयर इंडिया का विमान जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "दोनों - कमांडर और को-पायलट के नाम कार्य सूची से हटा दिए गए हैं। मामले में जांच जारी है।" प्रवक्ता ने को-पायलट द्वारा अपने कैप्टन के साथ 'मारपीट' करने की खबर से इनकार करते हुए कहा कि दोनों में केवल मामूली कहासुनी हुई, जो बाद में सुलझा ली गई।
उन्होंने कहा, "कमांडर ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मामूली कहासुनी हुई और उस तरह की कोई लड़ाई नहीं हुई। हम मामले की जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।"
हालांकि सू़त्रों ने बताया कि वरिष्ठ पायलट (कमांडर) ने अपने से बड़ी उम्र के को-पायलट को 'अंकल' कहा था। उसने को-पायलट से उड़ान संबंधी कुछ अनिवार्य ब्योरे तैयार करने के लिए कहते हुए उसे अंकल कहकर संबोधित किया था। सूत्रों के अनुसार इससे को-पायलट नाराज हो गया और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई।