विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 02, 2020

WHO के चीफ ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत सरकार के इन 3 फैसलों का किया जिक्र

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेडरोस अधनोम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना की है.

Read Time: 3 mins
WHO के चीफ ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत सरकार के इन 3 फैसलों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेडरोस अधनोम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने आज (गुरुवार) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना की है. उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में लॉकडाउन (Lockdown in India) को लेकर मोदी सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंदों के हित में उठाए जा रहे कदमों पर पीएम मोदी की तारीफ की है. टेडरोस ने कहा कि लॉकडाउन जैसे कदमों के गंभीर परिणाम सबसे ज्यादा गरीब व हाशिए पर रह रहे तबकों को प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा, 'सभी देश अपने नागरिकों से घरों पर रहने के लिए कह रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों के मूवमेंट को खत्म कर रहे हैं. इन तरीकों से गैर-इरादतन रूप से सबसे ज्यादा गरीब व हाशिए पर रह रहे लोग प्रभावित होते हैं.'

टेडरोस ने भारत सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन, नकदी और मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने की सराहना की और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे लिखा, 'कोरोना संकट के दौरान भारत की गरीब जनता के लिए 24 बिलियन डॉलर का पैकेज अनाउंस करने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं. उन्होंने 800 मिलियन जरूरतमंदों को मुफ्त राशन, 204 मिलियन जरूरतमंदों की आर्थिक मदद और 80 मिलियन घरों को मुफ्त कुकिंग गैस की घोषणा की है.'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ी है कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि कई विकासशील देश इस स्तर पर जनहित कार्यक्रमों को लागू करने के लिए संघर्ष करते हैं. गरीबों के हित में इस तरह के प्रयास सामाजिक व आगे जाकर आर्थिक तौर पर भी देश को मजबूत बनाते हैं. बताते चलें कि पिछले गुरुवार को केंद्र सरकार ने इस आपदा के समय को देखते हुए 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. 'पीएम गरीब कल्याण योजना' के तहत इसका ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था, 'देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा.' उन्होंने कहा था कि इस समय सरकार का पूरा फोकस गरीब जनता, मजदूरों व कामगारों को राहत देने पर है. इस दिशा में उन्हें मुफ्त राशन, गैस सिलेंडर और आर्थिक मदद दी जाएगी. सभी राज्यों में सामाजिक संगठन भी लोगों तक खाना व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या राहुल भूल गए थे कुछ? शपथ के बाद मार्शल से हाथ मिलाने पर जानें क्यों चल रहा वार-पलटवार
WHO के चीफ ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत सरकार के इन 3 फैसलों का किया जिक्र
"सूरज रेवन्ना को फंसाया जा रहा...", यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले पिता एच.डी. रेवन्ना
Next Article
"सूरज रेवन्ना को फंसाया जा रहा...", यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले पिता एच.डी. रेवन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;