विज्ञापन
Story ProgressBack
4 days ago

IND vs AUS: भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सुपर-8 के 11वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया है. भारत मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक जारी टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा की आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. अगर अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा दिया तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश के पास भी पहुंचने का मौका होगा. यानी ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान अभी भी रेस में हैं. (Scorecard)

ट्रेविस हेड ने बनाई रखी थी उम्मीद

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई. जब तक ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया रन चेज में बनी हुई है, लेकिन दूसरे छोर से जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो उन पर भी दवाब आया और वो 76 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने हेड का शिकार कर मैच भारत की पकड़ में ला दिया. बता दें, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 29 रन बनाने थे और कंगारू टीम ऐसा नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 43 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मिचेल मार्श ने 37 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन तो कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.

रोहित की आतिशी पारी से भारत ने बनाए 205 रन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के 11वें मुकाबले में रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने छक्कों की बरसात कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट हासिल किए. बता दें, सेंट लुसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में एक अहम बदलाव के साथ उतरी है. टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है जबकि भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

T20 World Cup 2024: Australia vs India Straight From Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia

Jun 24, 2024 23:45 (IST)
Link Copied

भारत ने जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर

Jun 24, 2024 23:45 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score:

जसप्रीत बुमराह का शानदार ओवर...इस ओवर से आए सिर्फ 10 रन...हार्दिक को आखिरी ओवर में 29 रन डिफेंड करने हैं...

Jun 24, 2024 23:44 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका...

एक ओवर में दूसरी सफलता...अर्शदीप सिंह का शानदार ओवर...अब उन्होने टिम डेविड का शिकार किया है...बुमराह ने कैच लपका...टिम डेविड आखिरी उम्मीद थे ऑस्ट्रेलिया की...फुल टॉस गेंद थी...स्टंप्स पर...डेविड ने स्लॉग का प्रयास किया था...लेकिन गेंद शॉट थर्ड पर बुमराह के पास गई...टिम डेविड ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए....
17.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 166/7

Jun 24, 2024 23:40 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: मैथ्यू वेड आउट

अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड का शिकार किया...कुलदीप यादव ने कैच लिया...आउट साइड ऑफ के बाहर हार्ड लेंथ डिलवरी थी...लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा...वेड ने पंच करने का प्रयास किया था...लेकिन शॉट थर्ड पर गई...भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर स्माइल लौट आई है...मैथ्यू वेड दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए...
17.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 153/6, 17 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 53 रन...

Jun 24, 2024 23:36 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: जसप्रीत बुमराह ने बड़ी मछली का शिकार किया

जसप्रीत बुमराह ने बड़ी मछली का शिकार किया...ट्रेविस हेड पवेलियन लौटे...उन्होंने 43 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों के दम पर 76 रन बनाकर आउट हुए...बुमराह ने गति में मिश्रण किया था...फुलर गेंद थी स्टंप लाइन में...लेग स्टंप के पीछे जाकर जगह बनाने की कोशिश थी...गति से बीट हुए...लेग साइड में खेलना चाहते थे...लेकिन बाहरी किनारा लगा...गेंद मिडऑफ की दिशा में गई...रोहित ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की...
16.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 150/4, जीत के लिए 22 गेंदों में 56 रनों की जरुरत

Jun 24, 2024 23:25 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: भारत सेमीफाइनल में...

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को भारत को रन रेट के मामले में पछाड़ने के लिए यह लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई है. ऐसे में भारतीय टीम औपचारिक तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.

Jun 24, 2024 23:18 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: भारत को चौथा विकेट...

कुलदीप के बाद अब अक्षर ने सफलता दिलाई है...मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे...स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया...सीधे बैकवर्ड प्वाइंट के हाथों में मार बैठे...हार्दिक ने शफल किया...लेकिन अंत में कैच लपका...भारत को चौथी सफलता...
14.1 ओवर: 135/4, 35 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 71 रन...

Jun 24, 2024 23:16 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: भारत को तीसरी सफलता...

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई सफलता...ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए...चहलकदमी करते हुए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया...लेग साइड में जोर से मारने का प्रयास था...गेंद लेग स्टंप के बाहर थी...मैक्सवेल पूरी तरह से मिस हुए...गेंद घूमी...मैक्सवेल बोल्ड हुए...मैच की दूसरी सफलता कुलदीप को...भारत को तीसरा विकेट...मैक्सवेल ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया...
13.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 128/3, जीत के लिए 41 गेंदों में चाहिए 78 रन

Jun 24, 2024 23:12 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी जारी

अब दोनों छोर से स्पिन है...रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर फेंका जिसमें 17 रन आए हैं...इसके बाद कुलदीप यादव के ओवर में 9 रन आए हैं...अब अक्षर पटेल आएंगे...अगले दो से तीन ओवर अहम होंगे...यह मैच का रूख तय करेगा...भारत को यहां पर विकेट की तलाश है...खासकर ट्रेविस हेड के...ऑस्ट्रेलिया की कोशिश आक्रमण जारी रखने की होगी...भारतीय कप्तान और खिलाड़ी परेशान दिख रहे हैं...
12.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 125/2. ट्रैविस हेड 62 (30) ग्लेन मैक्सवेल 17 (8), 48 गेंदों में जीत के लिए 81 रनों की ज़रूरत

Jun 24, 2024 23:06 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: हेड का पूरा हुआ अर्द्धशतक...

ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में हैं...10 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे...ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए हैं...आखिरी ओवर में 12 रन आए हैं...भले ही विकेट गिरा है, लेकिन हेड रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं...ट्रेविस हेड 54 रन बना चुके हैं और यह मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का पहला अर्द्धशतक है...हार्दिक पांड्या आज खासे मंहगे साबित हुए हैं...
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 99/2. Travis Head 54(26) Glenn Maxwell 0(0), जीत के लिए 60 गेंदों में चाहिए 107 रन...

Jun 24, 2024 22:48 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता..

बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल ने लिया हैरतअंगेज कैच, कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद थी...डीप स्‍क्‍वायर लेग पर स्‍लॉग करने गए थे...लेकिन बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल ने उछलकर एक हाथ से शानदार कैच लिया...सभी भारतीय खिलाड़ी उन्हें बधाई देने के लिए दौड़े हैं...मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों के दम पर 37 रन बनाए हैं...भारत को अहम समय पर मिली सफलता...हालांकि, ट्रेविस हेड अभी भी मैदान पर हैं...

9.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 87/2, 66 गेंदों में जीत के लिए 119 रनों की ज़रूरत

Jun 24, 2024 22:47 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: हेड और ट्रेविस की आक्रमक बल्लेबाजी

हार्दिक पांड्या का एक ओर बड़ा ओवर...इस ओवर से आए 14 रन...मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी जारी है....भारतीय टीम को यहां पर दूसरे विकेट की तलाश है...कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन दिए हैं...और उस ओवर के रनों की भरपाई इस ओवर से हुई...स्पिन ट्रैक है और आज कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है...यह जोड़ी आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है...
8.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 83/1. Mitchell Marsh 35(24) Travis Head 40(18), जीत के लिए 72 गेंदों में 123 रनों की जरुरत

Jun 24, 2024 22:43 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE:

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप का बनाया सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर

Jun 24, 2024 22:41 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में 17 रन आए हैं...ट्रेविस हेड ने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा है...ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी में दिख रही है...दोनों छोर से बल्लेबाज बाउंड्री लगा रहे हैं...भारत को यहां पर विकेट की तलाश है...ट्रैविस हेड अभी तक तीन चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं...मिचेल मार्श के बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए हैं...

6.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 65/1. ट्रैविस हेड 26 (12) मिचेल मार्श 31 (18), जीत के लिए 84 गेंदों में 141 रनों की ज़रूरत

Jun 24, 2024 22:38 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: ट्रेविस हेड की आक्रमक बल्लेबाजी

भारत ने शुरुआत के दो ओवर काफी शानदार फेंके थे और शुरुआती 12 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 8 रन बना पाई थी...लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अपना गियर बदला...अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में 14 रन आए...उसके बाद ओवर फेंकने आए बुमराह के ओवर में 14 रन आए...यह बुमराह का मौजूदा टी20 विश्व कप का संयुक्त रूप से सबसे मंहगा ओवर है...अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैच में हुए भी उन्होंने 14 रन दिए थे...ट्रेविस हेड ने बुमराह को लगातार गेंदों पर बाउंड्री जड़ी और मौजूदा विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब बुमराह को लगातार गेंदों में बाउंड्री खानी पड़ी है...ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दिमाग में नेट रन रेट वाला मामला है...

4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 36/1. मिचेल मार्श 16 (10) ट्रैविस हेड 13 (8), जीत के लिए 96 गेंदों में चाहिए 170 रन

Jun 24, 2024 22:10 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: भारत को पहली सफलता...

अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई पहली सफलता, सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा शानदार कैच...भारत की शानदार शुरुआत...अर्शदीप सिंह ने वॉर्नर को जाल में फंसाया...चौथे स्‍टंप पर बाहर जाती फुलर गेंद थी...वॉर्नर ने प्‍वाइंट की दिशा में पुश करने का प्रयास किया था...लेकिन पहली स्लिप में तैनात सूर्यकुमार ने कैच लपका...
1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 6/1, जीत के लिए 114 गेंदों में चाहिए 200 रन

Jun 24, 2024 22:05 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू...

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू...वॉर्नर-हेड की जोड़ी क्रीज पर...भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह कर रहे हैं...

Jun 24, 2024 21:52 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: भारत ने दिया 206 का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया...भारत की शुरुआत खराब थी...लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का तूफान देखने को मिला...रोहित शर्मा 92 रन बनाकर आउट हुए...उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28, हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाए...सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए भारत को अब इस लक्ष्य का बचाव करना है...

Jun 24, 2024 21:49 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: शिवम दुबे आउट...

शिवम दुबे आउट हुए...भारतीय टीम को लगा पांचवां झटका...दुबे ने सीधे हाथों में मारने का प्रयास किया..डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार मारना चाहते थे...लेकिन गेंद फुल थी और सही कनेक्शन नहीं कर पाए...डेविड वॉर्नर को कैच लेने में कोई परेशानी नहीं हुई...भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन...शिवम दुबे ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर बनाए 28 रन...
भारत 194/5

Jun 24, 2024 21:47 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: हार्दिक के बल्ले से लगातार दो छक्के

हार्दिक पांड्या के बल्ले से लगातार दो छक्के आए हैं...पहली गेंद उन्होंने बैकफुट से खेलकर डीप कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचाई...दूसरी गेंद उन्होंने सीधे बल्ले से खेलकर लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर पहुंचाई...
18.2 ओवर: भारत 193/4

Jun 24, 2024 21:44 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: आखिरी के दो ओवर बचे हैं...

आखिरी के दो ओवर बचे हैं...आखिरी की दमदार वापसी कही जा सकती है...रोहित और सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद रनों की गति पर लगाम लगी है...भारतीय टीम अभी 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई है...टीम इंडिया क्या 220 के स्कोर पर पहुंच पाएगी, यह देखने वाली बात होगी...हार्दिक पांड्या अभी क्रीज पर है...वो जरुरत बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करेंगे...

18.0 ओवर: भारत 181/4 Hardik Pandya 12(11) Shivam Dube 28(21)

Jun 24, 2024 21:41 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: हेजलवुड का स्पेल समाप्त हुआ...

जोश हेजलवुड ने शानदार स्पेल फेंक है...जहां हर गेंदबाज ने 10 रन प्रति ओवर से अधिक खर्च किए हैं...हेडलवुड ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन दिए हैं...इस दौरान उन्हें विराट कोहली का विकेट भी मिला...उनके आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन आए हैं..

16.0 ओवर: भारत 166/4. Shivam Dube 21(14) Hardik Pandya 4(6)

Jun 24, 2024 21:37 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score:सूर्यकुमार यादव आउट

भारत को लगा चौथा झटका...सूर्यकुमार यादव आउट हुए...उन्होंने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली है...अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं...ऑफ कटर थी...वाइड लाइन से भी बाहर...सूर्यकुमार यादव ने कट करने का प्रयास किया था...लेकिन बाहरी किनारा लगा...विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने आसान का कैच लपका...
14.3 ओवर: भारत 159/4

Jun 24, 2024 21:22 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: शिवम दुबे-सूर्यकुमार यादव पर नजरें...

रोहित शर्मा ने भारत को जो शुरुआत दिलाई है उसे भुनाने का प्रयास करेगी शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी...इसके बाद हार्दिक पांड्या को आना है...भले ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन बाउंड्री रूकने का नाम नहीं ले रही है...यह जोड़ी कैसा खेलती है, उससे तय होगा कि भारत का स्कोर आज क्या होगा..टीम इंडिया यहां से कम से कम 250 का स्कोर करने की सोच रही होगी...
12.0 ओवर: भारत 131/3

Jun 24, 2024 21:19 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: रोहित का रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
98 क्रिस गेल बनाम भारत ब्रिजटाउन 2010
92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रोस आइलेट 2024
88  क्रिस गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 2009
85 केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया दुबई 2021

Jun 24, 2024 21:18 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: रोहित का रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर

94 बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रोस आइलेट 2024
79* बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2010
74 बनाम अफ़ग़ानिस्तान अबू धाबी 20221
62* बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2014

Jun 24, 2024 21:17 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: रोहित का एक और रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर


101 सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका ग्रोस आइलेट 2010
92 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रोस आइलेट 2024
89* विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज वानखेड़े 2016
82* विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2022
82* विराट कोहली बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2022

Jun 24, 2024 21:12 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: रोहित शर्मा आउट...

शतक से चूके रोहित शर्मा, 41 गेंदों में खेली 92 रनों की पारी,  तोड़े कई रिकॉर्ड...मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी राहत....रोहित शर्मा आउट हुए...शानदार शतक से चूके रोहित शर्मा...एक दमदार पारी खेलने के बाद रोहित को वापस जाना पड़ा...लहराती हुई यॉर्कर...रोहित ने इसे लेग साइड में खेलने का मन बनाया था...लेकिन गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टंप में घुसी...ऑस्ट्रेलियाई खेमा राहत की सांस ले सकता है...रोहित ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के जड़े...
11.2 ओवर: भारत 127/2

Jun 24, 2024 21:05 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: भारत ड्राइविंग सीट पर...

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...भारतीय टीम रोहित शर्मा की आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर ड्राइविंग सीट पर है...रोहित अपने शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं...दूसरी छोर पर उनके साथ सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने चार गेंदों का सामना किया है और एक चौके के दम पर 7 रन बनाए हैं...भारतीय टीम 11.40 के रन रेट से रन बटोर रही है...आखिरी ओवर में 12 रन आए हैं...सेंट लुसिया में आद बारिश का साया था...लेकिन रोहित शर्मा के बल्ले से छक्कों की बरसात हुई है...
10.0 ओवर: भारत 114/2 रोहित शर्मा 89 (37) सूर्यकुमार यादव 7 (4)

Jun 24, 2024 21:01 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: रोहित शर्मा का एक और कारनामा...

रोहित शर्मा टी20 विश्‍व कप की एक पारी में सबसे अधिक छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है...उन्होंने 8 छक्‍के लगाकर युवराज को पछाड़ा है...युवराज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ आठ छक्के लगाए थे...

Jun 24, 2024 21:00 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: रोहित तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे...

रोहित शर्मा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं...स्टोइनिस का स्वागत चौके के साथ किया है...लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी...पुल करने गए थे...गेंद शॉट फाइन के ऊपर से चार रन के लिए गई...रोहित 83 के स्कोर पर...शतक से 17 रन दूर...सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया है अभी तक...भारत ड्राइविंग सीट पर...

9.1 ओवर: भारत 106/2

Jun 24, 2024 20:51 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: पंत आउट

भारत को ऋषभ पंत के रूप में दूसरा झटका लगा है....पंत मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने...इसके साथ ही यह साझेदारी टूटी...ऑफ स्‍टंप पर फुलर गेंद...लांग ऑन के ऊपर मारने का प्रयास...टॉप एज लगा और गेंद लॉन्ग ऑफ पर गई...हेज़लवुड ने आसान सा कैच लपका...
8.0 ओवर: भारत 93/2

Jun 24, 2024 20:49 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड

सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध सर्वाधिक छक्के

131* रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

130 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड

88 रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज
87 क्रिस गेल बनाम न्यूजीलैंड
86 शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका

Jun 24, 2024 20:48 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: चौकों-छक्कों में डील कर रहे रोहित शर्मा-ऋषभ पंत

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बाउंड्री में डील कर रहे हैं...पावरप्ले खत्म होने के बाद एडम जम्पा आए और पंत ने उनका छक्के से स्वागत किया...इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा...आखिरी ओवर से 16 रन...इससे पहले भारत ने छठवें ओवर में सिर्फ 8 रन बटोरे, लेकिन पावरप्ले में टीम इंडिया ने 60 रन बटोरे हैं...यह जोड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है...
7.0 ओवर: भारत 76/1

Jun 24, 2024 20:36 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: रोहित का अर्द्धशतक

रोहित शर्मा का अर्द्धशतक पूरा हुआ...रोहित ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...विराट के आउट होने के बाद रोहित ने जो आक्रमण शुरू किया है...वो रूकने का नाम नहीं ले रहा...ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर है...रोहित ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के जड़े हैं...दूसरी तरफ अभी तक ऋषभ पंत का बल्लेा खामोश दिख रहा है, लेकिन यह कितने देर खामोश रहेगा...यह देखने वाली बात होगी...भारतीय टीम मजबूत स्थिति में...
4.6 ओवर: 52/1

Jun 24, 2024 20:30 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: कवर्स हटा लिए गए हैं...

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि कवर्स हटा लिए गए हैं...बारिश रूक चुकी है...जल्द ही मैच शुरू होगा...

Jun 24, 2024 20:29 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: रोहित ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है...रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं...

Jun 24, 2024 20:28 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: बारिश

बारिश के कारण मैच रूका है...भारत 4.1 ओवर के बाद 43/1...रोहित शर्मा 14 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं...रोहित ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और पांच छक्के लगाए हैं...रोहित अपने अर्द्धशतक के करीब हैं...ऋषभ पंत छह गेंदों में एक रन बनाकर खेल रहे हैं...

Jun 24, 2024 20:23 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: रोहित ने जड़े चार छक्के...

रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के इस ओवर में चार छक्के जड़े हैं...विराट का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम की दमदार वापसी...मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कुल 29 रन आए...रोहित ने ओवर की पहली गेंद को डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में छह रन के लिए खेला...इसके बाद अगली गेंद उन्होंने उसी दिशा में खेलकर छह रन बटोरे...ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने मिड ऑन की दिशा में चौका जड़ा...ओवर की चौथी गेंद पर रोहित के बल्ले से डिप मिड विकेट की दिशा में 96 मिटर लंबा छक्का आया...ओवर की आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में रोहित के बल्ले से छक्का आया...
3.0 ओवर: भारत 35/1 रोहित शर्मा 34 (11) ऋषभ पंत 0 (2)

Jun 24, 2024 20:17 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: विराट कोहली आउट

विराट कोहली आउट...भारत को बड़ा झटका.....हेजलवुड ने शिकार किया...टिम डेविड ने शानदार कैच लपका...हेजलवुड ने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया...चौथे स्‍टंप गेंद थी...बैक ऑफ गुड लेंथ...विराट ने पुव का प्रयास किया...लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही...गेंद मिडविकेट की ओर हवा में गई...कोहली ने पांच गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बना पाए...
1.4 ओवर: भारत 6/1

Jun 24, 2024 20:05 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: रोहित का शानदार चौका

रोहित के बल्ले से मिडविकेट की दिशा में आया शानदार चौका...ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद थी...फ्लिक करके चार रन बटोरे हैं...


0.3 ओवर: भारत 4/0

Jun 24, 2024 19:58 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है...क्रीज पर अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है...ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की है...

Jun 24, 2024 19:44 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Jun 24, 2024 19:43 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने किया अहम बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है...ऐसे में आज कोहली और स्टार्क की भिड़त देखने को मिलेगी...जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है...

Jun 24, 2024 19:34 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...

Jun 24, 2024 19:29 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: अभी कैसा है मौसम

सेंट लूसिया स्थित डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस समय धूप खिली हुई है...दोनों देशों के खिलाड़ी वॉर्मअप कर रहे हैं....फिलहाल सब कुछ अच्छा लग रहा है क्योंकि आसमान भी साफ है..

Jun 24, 2024 19:20 (IST)
Link Copied

IND vs AUS:

Jun 24, 2024 19:19 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: पहुंच रहे भारतीय फैंस

Jun 24, 2024 19:19 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: भारतीय फैंस पहुंचने शुरू हुए...

Jun 24, 2024 19:15 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की नजरें वापसी पर...

ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था...जिसके बाद टीम की सेमीफाइनल की संभावनाएं को जोरदार झटका लगा है...ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि आज वो जीते और अपनी राह आसान करे...हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है को ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर होने की कगार पर होगी...ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश 25 जून को होने वाले मैच में अफगानिस्तान को हरा दे...तभी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी....

Jun 24, 2024 19:11 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

बात अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में पांच बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं...इस दौरान भारतीय टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारतीय टीम दो मैच जीतने में सफल हुई है....बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की करें तो दोनों टीमें 31 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं...इस दौरान भारत ने 19 मैच जीते हैं...जबकि 11 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है...जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है...

Jun 24, 2024 19:07 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: भारतीय खिलाड़ी मैदान पर...

ताजा तस्वीरें जो आ रही है...उसमें भारतीय खिलाड़ी मैदान पर दिख रहे हैं...जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पिच का मुआयना किया है...जसप्रीत बुमराह कोई अभ्यास नहीं कर रहे हैं और वो भी पिच देखने आए हैं...स्थितियां लग रही हैं कि मैच अपने समय पर शुरू होगा...

Jun 24, 2024 19:04 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: कुलदीप शानदार फॉर्म में....

कुलीदप यादव को ग्रुप स्टेज के मैच में जगह नहीं मिली थी...लेकिन सुपर-8 के मैचों के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है...कुलदीप ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है...कुलदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल किए थे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट झटके थे...कुलदीप से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी प्रदर्श की उम्मीद होगी....

Jun 24, 2024 19:01 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: कैसी रहेगी पिच

डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में यह केवल दूसरे मैच होगा जो दिन का खेल जाएगा...डे-नाइट मैच में बड़े स्कोर बने हैं... लेकिन इस मैदान पर पिछले मैच में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिन के मैच में 164 रन का पीछा करने में सफल नहीं हो पाई थी... यह मैच की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिच दिख रही है, लेकिन दिन भर पिच पर धूप पड़ने से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है....

Jun 24, 2024 18:58 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: बिना ट्रेनिंग के उतरेगी टीम इंडिया

शनिवार रात सेंट लूसिया पहुंची टीम इंडिया ने व्यस्त यात्रा को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग नहीं करने का फैसला किया...यह देखते हुए कि भारतीय टीम 5 दिनों के भीतर अपना तीसरा गेम खेल रही है, वह अपने खिलाड़ियों को एक दिन के लिए अभ्यास से दूर रख सकती है...

Jun 24, 2024 18:24 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: बारिश बंद हुई....

सेंट लुसिया से जो ताजा तस्वीरें आ रही हैं....उसमें स्टेडियम में बारिश होती हुई नहीं दिख रही है...आसमाम साफ नजन आ रहा है,...

Jun 24, 2024 18:22 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: एक बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की शुरुआत से पहले बोर्ड ने वर्ल्ड कप के बाद होने वाले जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है...

Jun 24, 2024 18:14 (IST)
Link Copied

IND vs AUS: भारत पहुंचेगी सेमीफाइनल में...

अगर आज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिलेंगे...ऐसी सूरत में भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी...और ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़े...

Jun 24, 2024 18:05 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: सेमीफाइनल की रेस

भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दो मैच जीते हैं...भारतीय टीम ने जैसे ही बांग्लादेश को हराया था...वैसे ही उसने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली थी...लेकिन अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पूरा समीकरण ही बदल दिया...भारतीय टीम के अभी दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं और टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे...ऐसे में वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी...लेकिन अगर उसे हार मिली तो उसके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है...ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश सुपर-8 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे...क्योंकि अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो...ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और भारत के चार-चार अंक होंगे...ऐसे में जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा...वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी...

Jun 24, 2024 17:49 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: मैच के दौरान का पूर्वानुमान

Jun 24, 2024 17:49 (IST)
Link Copied

T20 World Cup 2024 LIVE: मौसम का पूर्वानुमान

Accuweather के अनुसार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होने से पहले बारिश होने की उम्मीद है... मैच शुरू होने के बाद भी आसमान के साफ रहने की उम्मीद नहीं है...ऐसी स्थिति में मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है...मौसम का पूर्वानुमान एक निराशाजनक तस्वीर पेश करता है...दिन के दौरान बारिश की संभावना अविश्वसनीय रूप से 70% अधिक है...भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच किसी भी तरह से पूरे 40 ओवर का खेल होने की उम्मीद काफी कम है... और ओवरों में कटौती या फिर मैच के पूरी तरह से वॉशआउट होने की सबसे संभावना अधिक है... यहां तक ​​कि दिन के लिए आंधी तूफान की चेतावनी भी पहले ही जारी की जा चुकी है...

Jun 24, 2024 17:47 (IST)
Link Copied

Jun 24, 2024 17:45 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE: मैच पर बारिश का साया

आज के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है...मैच की शुरुआत से पांच घंटे पहले सेंट लुसिया में झमाझम बारिश हो रही थी...बारिश काफी तेज थी...इसके अलावा पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना है...साथ ही मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे...

Jun 24, 2024 17:43 (IST)
Link Copied

IND vs AUS LIVE Score: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज ,यशस्वी जयसवाल 

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन , नाथन एलिस.

Jun 24, 2024 17:41 (IST)
Link Copied

Australia vs India LIVE: स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर....आज भारतीय टीम के लिए अहम मुकाबला है...लगभग 7 महीने बीत चुके हैं जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हराया था...भारतीय टीम की इस हार के करोड़ो फैंस का दिल टूट गया था...आज रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी टी20 विश्व कप में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल की उम्मीदों को करारा झटका लगा  सकता है...इस हार से ऑस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर बंध सकता है...भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है...

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs AUS T20 WC 2024: "मुझे लगता है कि...", भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उस्मान ख्वाजा का बयान हुआ वायरल
IND vs AUS, T20 World Cup 2024: भारत ने जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर
T-20 World Cup 2024: That's Why Afghanistan players were forced to cook their own food
Next Article
T-20 World Cup 2024: इस वजह से बारबाडोस में अपना खाना खुद बनाने पर मजबूर हुए अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;