दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटर की सूचना मुहैया कराने वाले ‘दिल्ली कोरोना' (Delhi Corona app) एप में बुधवार से ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता संबंधी जानकारी भी देखी जा सकती है. एप के अनुसार, केंद्र द्वारा संचालित दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 18 घंटे की ऑक्सीजन बची है. बत्रा अस्पताल में 12 घंटे आपूर्ति के लिए जीवन रक्षक गैस बची है. इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई. एप पर दिख रहा है कि ईस्ट ऑफ कैलाश में राष्ट्रीय हृदय संस्थान में 999 दिन और 23 घंटे के लिए ऑक्सीजन शेष है.
ऑक्सीजन संकट : दिल्ली HC के अवमानना नोटिस पर रोक, SC की केंद्र को 'कल 10.30 बजे' तक की डेडलाइन
शहर के जयपुर गोल्डन अस्पताल में एक दिन के लिए ऑक्सीजन का भंडार है. इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 23 अप्रैल की रात 20 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आठ घंटे तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है और राजीव गांधी सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल में सात घंटे तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन शेष है. शहर और उसके उपनगरों के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन आपूर्ति समाप्त होने पर पिछले कुछ दिनों में कई बार त्राहिमाम संदेश (एसओएस) भेजे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी रोजाना 20 हजार या इसके आसपास नए केस दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,960 नए मामले सामने आए, साथ ही 311 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय करीब 26.37 फ़ीसदी है. लॉकडाउन के बाद यह दर्ज होने वाला सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. यहां रिकवरी रेट 91.23% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 7.32% है. दिल्ली में डेथ रेट 1.44% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 26.37% है.पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20,960 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 12,53,902 पहुंच गई है.
देश में तीन माह के भीतर 500 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा DRDO
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,209 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 11,43,980 तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुई मौत 311 हुई हैं, इन्हें मिलाकर अब तक हुई कुल मौत की संख्या 18,063 हो गई है. एक्टिव मामले 91,859 हैं. पिछले 24 घंटों में 79,491 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक हुए कुल 1,75,18,752 टेस्ट हो चुके हैं.
सिर्फ़ 18 घंटे में फ्रांस से आया ऑक्सीजन प्लांट हुआ चालू! बता रहे हैं शरद शर्मा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं