विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

भारतीय सैनिकों की मौत अस्वीकार्य, कब जागेगा केंद्र : नरेंद्र मोदी

भारतीय सैनिकों की मौत अस्वीकार्य, कब जागेगा केंद्र : नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों की हत्या को ‘कायरतापूर्ण’ हरकत करार देते हुए केंद्र सरकार पर सीमाओं की सुरक्षा में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है।

मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘पुंछ के चाकन दा बाग इलाके में कल रात पाकिस्तान की ओर से कायरतापूर्ण हमला किया गया जिसमें भारत के पांच सैनिकों की मौत हो गई। यह अस्वीकार्य है।’

उन्होंने कहा, ‘चीन की घुसपैठ से लेकर पाकिस्तान के हमले तक संप्रग सरकार भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में ढिलाई बरतती आ रही है। केंद्र सरकार कब जागेगी?’

मोदी ने कहा, ‘मैं उन बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने पुंछ में अपना जान गंवाई है।’
पाकिस्तानी सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया।

हमले में 21 बिहार यूनिट के एक सूबेदार और चार जवानों की मौत हो गई। यह हमला कर देर रात करीब दो बजे हुआ।

वहीं, पार्टी नेता यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी ने भी केंद्र की आलोचना की है। संसद में मुलायम सिंह यादव ने भी केंद्र की निंदा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पुंछ में फायरिंग, जवान शहीद, केंद्र की आलोचना, पाकिस्तानी हमला, Narendra Modi, Pakistani Attack, Indian Soldier Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com