
उपराष्ट्रपति आम नागरिकों की तरह लाइन में लगे और दर्शन किया.
नई दिल्ली:
उपराष्ट्रपति कतार में लगकर दर्शन के लिए पहुंचे. (इनपुट- भाषा से भी)
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एक मिसाल पेश की है. तिरुमला मंदिर में पहुंचे उपराष्ट्रपति ने वीआईपी गेट से दर्शन न कर आम श्रद्धालुओं की तरफ बाकायदा कतार में लगे और दर्शन किया. जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति को अति विशिष्ट लोगों के लिये बने ‘महाद्वारम' से दर्शन के लिये जाना था, लेकिन उन्होंने आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में लगकर दर्शन करने का फैसला लिया. नायडू ने तेलुगू में किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे वैकुंठम श्रृंखला परिसर से स्वामी दर्शन के लिये जाने में खुशी मिली यद्यपि उपराष्ट्रपति के तौर पर मुझे दर्शन के लिये ‘महाद्वारम' से जाना था. उनके सामने सभी समान और साधारण हैं''.


उपराष्ट्रपति ने लिखा, भगवान के सामने सभी समान और साधारण हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं