IAF का 'चीता' हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना (IAF) के 'चीता' हेलीकॉप्टर गुरुवार को उस वक्त बागपत में एक्सप्रेस पेरिफेरल पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब उसके इंजन में तकनीकी परेशानी उभर आई. कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के सिलसिले में यह हेलीकॉप्टर गाज़ियाबाद स्थित हिंडन बेस से चंडीगढ़ जा रहा था. बताया गया है कि हिंडन से करीब साढ़े पांच किलोमीटर फ्लाई करने के बाद तकनीकी खराबी आई, और तभी एहतियात की वजह से पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई.
आपातकालीन लैंडिंग से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. हेलीकॉप्टर में आई खराबी को जल्द ही दूर कर लिया गया और वह वापस सुरक्षित हिंडन एयरबेस लौट आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं