विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

मूक दर्शक रहने वाला भारत आज जब बोलता है, तो दुनिया सुनती है : सुषमा स्वराज

मूक दर्शक रहने वाला भारत आज जब बोलता है, तो दुनिया सुनती है : सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार, विदेश नीति में एक 'अहम बदलाव' लाई है और आज जब भारत बोलता है तो 'दुनिया सुनती है.'

स्वराज ने यह भी कहा कि प्रवासी भारतीयों को अब 'जुड़ाव' का एहसास होता है. आज भारत वैश्विक एजेंडा तय करता है. एक समय यह वैश्विक मुद्दों पर मूक दर्शक हुआ करता था. आज जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है.

विदेश मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हैं, भारत में लोगों इस बात पर गर्व करते हैं कि 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' का उद्घोष विदेश की धरती पर किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, विदेश नीति, मोदी सरकार, वैश्विक एजेंडा, Sushma Swaraj, Foriegn Policy, Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com