मौसम में सोमवार को अचानक बदलाव आया. हरियाणा के हिसार, झज्जर और जींद जिलों के कुछ हिस्सों में आंधी चलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और गेहूं के भूसे में आग लग गई. उधर दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार की शाम को आई आंधी के कारण कम से कम छह उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कई अन्य सेवाओं में देरी हुई.
सूत्रों ने बताया कि मुंबई से विस्तारा का एक विमान और एलायंस एयर की दो उड़ानें जिसमें से एक जयपुर से और एक लखनऊ से थी, को सोमवार की शाम को लखनऊ हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की दो उड़ानें, जिनमें से एक जबलपुर से और एक पटना से थी, को जयपुर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया.
Change in weather...standing wheat crop and wheat straw catch fire due to high speed wind in parts of Hisar, Jhajjarand Jind districts of Haryana. @ndtv pic.twitter.com/u39bFY6XAR
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) April 25, 2022
उन्होंने बताया कि वडोदरा से एयर इंडिया की सेवा को भी जयपुर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि आंधी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से कई और सेवाओं के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं