फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप (WhatsApp) की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है. मंगलवार को व्हाट्सएप ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि पॉलिसी में हालिया बदलाव से दोस्तों या परिवार के साथ किए गए आपके मैसेज की निजता या गोपनीयता पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. व्हाट्सएप ने आज (बुधवार) सुबह एक बार फिर कई बड़े अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है, जिसका शीर्षक है- 'व्हाट्सएप आपकी निजता का सम्मान और सुरक्षा करता है.' वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स इन विज्ञापनों को लेकर व्हाट्सएप पर निशाना साध रहे हैं.
ट्विटर पर कई यूजर्स ने अखबारों के पहले पन्ने की तस्वीर लेकर व्हाट्सएप पर निशाना साधा है. यूजर्स व्हाट्सएप द्वारा सफाई देने के लिए अखबारों पर विज्ञापन देने को लेकर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को प्राइवेसी पॉलिसी के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए प्रिंट मीडियम का सहारा लेना पड़ रहा है.
प्राइवेसी विवाद के बीच आई WhatsApp की सफाई : "दोस्तों और परिवार के साथ की गई चैट सेफ"
PayTm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भी इन विज्ञापनों पर व्हाट्सएप पर निशाना साधते हुए इसे कंपनी का दोहरा रवैया करार दिया. उन्होंने भारत और यूरोप में कंपनी के मापदंडों को लेकर व्हाट्सएप पर तंज कसा है.
How long we will be taken for granted by such blatant double standards ?
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) January 13, 2021
Self claimed ad claiming respect of our privacy v/s actual policy.
For India ???????? For Europe ???????? pic.twitter.com/bT45XwvsO1
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी मीम भी वायरल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस विवाद के चलते काफी संख्या में लोगों ने व्हाट्सएप को अन-इन्स्टॉल भी किया है. लोग मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम व सिग्नल डाउनलोड कर रहे हैं. बताते चलें कि व्हाट्सएप ने अपने विज्ञापन में साफ किया है कि नई पॉलिसी से यूजर्स के मैसेज की निजता या गोपनीयता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है, 'आपकी निजता का सम्मान हमारे DNA में कूट-कूटकर भरा है.'
VIDEO: यूजर्स की प्राइवेसी में दखल को लेकर उठ रहे सवालों पर व्हाट्सएप ने दी सफाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं