विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

दोनों देशों के सीईओ समिट में पीएम मोदी और बराक ओबामा की कही खास बातें

नई दिल्ली:

दिल्ली के होटल ताज पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोनों देशों के प्रमुख सीईओ के एक सम्मेलन को संबोधित किया।

पीएम के संबोधन की खास बातें :

  • सभी बड़ी परियोजनाएं पीएमओ की निगरानी में चलेंगे
  • अपनी नीतियों पर लगातार काम करने वाली सरकार समस्याओं पर काबू पा लेती है
  • लोकपरक और सुशासन वाली सरकार समस्याओं का निदान ढूंढ़ लेती है
  • सरकार का मकसद व्यापार और व्यापारियों के मौहाल सरल बनाया जाए
  • अमेरिका के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह बनाया गया है
  • मोदी ने कहा 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' से मेरा तात्पर्य जलवायु परिवर्तन, किसानों की समस्या और जलसंकट के निराकरण से होता है।
  • किसी भी परियोजना में मेरा ध्येय स्किल, स्केल और स्पीड पर होता है।
  • लोगों की खरीदारी शक्ति बढ़ाने के लिए अर्थव्यवस्था में वृद्धि जरूरी, आर्थिक वृद्धि के लिए नीतियों में निरंतरता जरूरी
  • हमने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पिछले आठ महीने में अथक प्रयास किए हैं।
  • आप यहां खुला और अनुकूल माहौल पाएंगे, हम आपकी मदद करेंगे और आपके साथ चलेंगे। सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने वाला और उद्यमों को पुरस्कृत करने वाला माहौल देगी : सीईओ बैठक में मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि व्यावसाय करने के लिहाज से बेहतर शीर्ष 50 देशों में जगह बनाने का लक्ष्य

ओबामा के भाषण की खास बातें...

  • मैं सिर्फ यह जानकार उत्साहित नहीं कि सिर्फ अमेरिकी भारत में निवेश कर रहे हैं, बल्कि भारतीय भी अमेरिकी में निवेश कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी और मैं स्मार्ट रेग्यूलेशन में विश्वास करते हैं।
  • भारत में व्यापार की अविश्वसनीय क्षमताएं हैं।
  • भारतीयों ने उत्कृष्ठ कंपनियां और आदर्श स्थापित किए हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का नक्शा बदलने के लिए नई ऊर्जा और जोश पैदा किया है, ताकि यहां कारोबार बढ़े और तेज आर्थिक वृद्धि हो सके।
  • अमेरिकी व्यापार एवं निवेश विकास एजेंसी भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए दो खरब अमेरिकी डॉलर देंगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, भारत-अमेरिकी सीईओ समिट, अमेरिकी राष्ट्रपति, Narendra Modi, PM Modi, Barack Obama, Indo-US CEO Summit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com