विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

पाक से संघर्षविराम उल्लंघन पर क्या कर रहे हैं '56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री' : कांग्रेस

पाक से संघर्षविराम उल्लंघन पर क्या कर रहे हैं '56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री' : कांग्रेस
अभिषेक मनु सिंघवी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान से सहमति जताई कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ परोक्ष युद्ध छेड़ रहा है, लेकिन साथ ही उसने एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से पड़ोसी देश द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर मोदी को आड़े हाथ भी लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, "पिछले 60 दिनों में संघर्षविराम उल्लंघन के 25 गंभीर मामले सामने आए हैं। चार घटनाएं, तो पिछले चार दिनों में घटी हैं। '56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री' क्या कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा, हम जानते हैं कि पाकिस्तान द्वारा परोक्ष युद्ध से कुछ ज्यादा छेड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वप्रमाणित सत्य बोल रहे हैं।

मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान आरोप लगाया था कि पाकिस्तान परोक्ष जंग छेड़ रहा है और भारत में बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं। इस बीच भाजपा के 'अच्छे दिन' के नारे पर चुटकी लेते हुए सिंघवी ने कहा कि अच्छे दिन बहुत जल्दी दिख गए हैं, क्योंकि एनडीए सरकार ने नीरस और बहुत साधारण बजट पेश किया है।

उन्होंने कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता और उपाध्यक्ष का पद नहीं दिए जाने पर भी भाजपा-नीत सरकार पर निशाना साधा और इसे 'स्थापित संसदीय नियमों और संस्कृति पर लगातार हमले' की संज्ञा दी। सिंघवी ने कहा, राजनीति की सर्वोच्च परंपराओं का पालन करना सरकार की जिम्मेदारी है। इससे उनकी छवि खराब होती है, जो ऐसा करते हैं, उनकी नहीं, जिन्हें ये पद नहीं मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, संघर्ष विराम उल्लंघन, कांग्रेस, अभिषेक मनु सिंघवी, पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान सेना, PM Narendra Modi, Ceasefire Violation, Congress, Abhishek Manu Singhvi, Pakistan, Jammu-Kashmir, Pakistan Army, 56 इंच का सीना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com