विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2015

पश्चिम बंगाल : जलपाइगुड़ी में लावारिस टिफिन मिलने से मची दहशत

पश्चिम बंगाल : जलपाइगुड़ी में लावारिस टिफिन मिलने से मची दहशत
कोलकाता:

जलपाईगुड़ी के पाक एक सरकारी बस में लावारिस टिफिन बॉक्स मिलने से बम होने की दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते द्वारा टिफिन बॉक्स खोले जाने पर उसमें पेड़े (मिठाई) मिले।

जलपाईगुड़ी शहर से बनारहाट जा रही सरकारी बस में यात्रियों ने एक टिफिन बॉक्स देखा और इसके बाद बस को पहाड़पुर मोड़ पर रोक दिया और पुलिस को इसकी खबर दी गई।

पुलिस ट्रेंड कुत्ता लेकर आई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी क्योंकि बॉक्स पूरी तरह से बंद था और उसके भीतर क्या है वह पता नहीं लगा सका।

इसके बाद बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। बम निरोधक दस्ते ने जब टिफिन बॉक्स को खोला और उसमें 'पेड़े' मिले जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, जलपाईगुड़ी, बम की खबर, टिफिन बम, West Bengal, Jalpaigudi, Tiffin Bomb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com