विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

पश्चिमी बंगाल : प्रंसिपल ने मिड-डे मील में किया 16 लाख का घपला

एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को मिड-डे मील तथा अन्य गतिविधियों में 16 लाख रुपये के मिड डे घपले के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पश्चिमी बंगाल : प्रंसिपल ने मिड-डे मील में किया 16 लाख का घपला
स्कूल अध्यापक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया (प्रतीकात्मक चित्र)
कोलकाता: एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को मिड-डे मील तथा अन्य गतिविधियों में 16 लाख रुपये के मिड डे घपले के आरोप में गिरफ्तार किया है. मालदा जिले के माशालदिघी शिवाव्रती विद्यापीठ हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक पर आरोप हैं कि उसने सात लाख रुपये के चावल बेच दिए जो मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए आए थे.

इसके अलावा उसने अन्य गतिविधियों से स्कूल को नौ लाख रुपये का नुकसान भी पहुंचाया. स्कूल की नियामक संस्था के अध्यक्ष ज्योतिषचंद्र मंडल ने कहा कि कुल मिलाकर 16 लाख रुपये का घपला किया गया है. हाल में हुए ऑडिट से पता चला कि पैसा किसी के खाते में नहीं डला है. यह घपला जनवरी, 2012 से जुलाई 2015 के बीच में किया गया है.

स्कूल की नियामक संस्था ने इस बात की जानकारी ब्लॉक विकास अधिकारी को दी और गुरुवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com