विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2021

''केवल दाढ़ी बढ़ रही है, स्‍टेडियम का नामकरण अपने ऊपर किया'': ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सामने इस बार बीजेपी कठिन चुनौती पेश कर रही है. राज्‍य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोटिंग होगी.

''केवल दाढ़ी बढ़ रही है, स्‍टेडियम का नामकरण अपने ऊपर किया'': ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं
कोलकाता:

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पहले चरण की वोटिंग के पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस में जबरन वसूली सिंडीकेट के काम करने के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, 'उनके पास दो सिंडीकेट हैं. एक दंगों को बढ़ावा देता है. दूसरे ने आर्थिक विकास को धीमा कर दिया लेकिन केवल दाढ़ी बढ़ रही है. किसी वक्‍त वह खुद को गांधीजी, रबींद्रनाथ टैगार से ऊपर रखता है, तो किसी वक्‍त खुद को स्‍वामी विवेकानंद कहता है और स्‍टेडियम का नाम अपने ऊपर रखता है. एक दिन वह देश को भी बेच देगा और इसका नामकरण अपने ऊपर कर देगा.' 

"तो बरमूडा पहन लो...": बंगाल BJP अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा आत्‍ममुग्‍ध नेता बताया जो स्‍टेडियमों का नामकरण अपने ऊपर करता है और कोरोना वायरस वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पर अपने फोटो प्रिंट कराता है. ममता ने यहां तक कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश का नामकरण भी उन पर हो जाएगा. पश्चिम बंगाल की सीएम ने इस माह की शुरुआत में कहा था, 'पीएम ने स्‍टेडियम का नामकरण अपने ऊपर किया है. उन्‍होंने कोविड-19 वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पर अपना फोटो लगावाया है. वे इसरो से अपनी फोटो स्‍पेस में भिजवा रहे हैं, एक दिन ऐसा आएगा जब देश का नामकरण उन पर कर दिया जाएगा.' 

पश्चिम बंगाल चुनाव: '2 मई, दीदी गई', अधिकारी परिवार के गढ़ में बोले पीएम मोदी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सामने इस बार बीजेपी कठिन चुनौती पेश कर रही है. राज्‍य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com