विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2022

पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिये रविवार को मतदान, 95 लाख वोटर

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 108 नगरपालिकाओं (Municipal Corporations) के चुनाव के लिये रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा.

पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिये रविवार को मतदान, 95 लाख वोटर
आयोग द्वारा कुल मिलाकर 40,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.  
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 108 नगरपालिकाओं (Municipal Corporations) के चुनाव के लिये रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के एक अधिकारी ने बताया कि 108 नगर पालिकाओं में फैले 2,276 वार्डों में 95 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 10,813 और मतदान परिसरों की संख्या 4,851 होगी. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. आयोग द्वारा कुल मिलाकर 40,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

 आयोग ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम एक सशस्त्र पुलिस टीम तैनात होगी.. अधिकारी ने बताया कि कुल 125 चुनाव पर्यवेक्षक होंगे. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हाल के दिनों में चार नगर निगमों और नगर निकाय चुनाव में अपनी सफलता से उत्साहित है और उसे इन चुनावों में भी जीत की उम्मीद है.  

दूसरी ओर हालिया चुनावी हार के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती दिख रही है.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com