विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

पश्चिम बंगाल: मकरमपुर में TMC कार्यालय में विस्फोट, एक कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिल में मकरमपुर स्थित तृण मूल कांग्रेस यानी टीएमसी कार्यालय में एक विस्फोट हुआ.

पश्चिम बंगाल: मकरमपुर में TMC कार्यालय में विस्फोट, एक कार्यकर्ता की मौत, 5 घायल
टीएमसी कार्यालय में विस्फोट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिल में मकरमपुर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस यानी टीएमसी कार्यालय में एक भयंकर विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट काफी बड़ा था, जिसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है. 

पुलिस का कहना है कि गवाहों की मानें तो यह विस्फोट सुबह करीब दस बजे हुआ. इस घटना से संबंधित लोगों ने ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टीएमसी कार्यालय के भीतर क्रूड बम विस्फोट हुआ या फिर गैस सिलिंडर की वजह से विस्फोट से हुआ. 
  टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष ने कहा है कि अभी तक विस्फोट की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस विस्फोट में घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: