68 साल बाद एयर इंडिया की हुई घर वापसी, रतन टाटा ने कहा- Welcome Back, Air India

68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो गई है. टाटा संस ने भारत सरकार से एयर इंडिया का मालिकाना हक फिर से खरीद लिया है. टाटा संस ने सरकार से एयर इंडिया 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा है.

68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो गई है. टाटा संस ने भारत सरकार से एयर इंडिया का मालिकाना हक फिर से खरीद लिया है. टाटा संस ने सरकार से एयर इंडिया 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा है. एयर इंडिया के मालिकाना हक़ के लिए टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई, एयर इंडिया के लिए स्पाइस जेट के मालिक संजय सिंह ने 15 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. भारत सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस 12906 करोड़ रुपये तय किया था. रतन टाटा ने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की.

ट्वीट देखिए

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में कंपनी के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा की तस्वीर है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com