68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो गई है. टाटा संस ने भारत सरकार से एयर इंडिया का मालिकाना हक फिर से खरीद लिया है. टाटा संस ने सरकार से एयर इंडिया 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा है. एयर इंडिया के मालिकाना हक़ के लिए टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई, एयर इंडिया के लिए स्पाइस जेट के मालिक संजय सिंह ने 15 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. भारत सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस 12906 करोड़ रुपये तय किया था. रतन टाटा ने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की.
ट्वीट देखिए
Welcome back, Air India ???????? pic.twitter.com/euIREDIzkV
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 8, 2021
एयर इंडिया 68 साल बाद फिर टाटा के पास, 18 हजार करोड़ रुपए में खरीदा#AirIndia #TataSons
— NDTV India (@ndtvindia) October 8, 2021
पूरी ख़बरः https://t.co/Wsjz1XpfvF pic.twitter.com/HTtoPSx8W7
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में कंपनी के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा की तस्वीर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं