दिल्ली में रातभर हुई बारिश, सुबह छाया रहा कोहरा, रेल सेवा प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रातभर बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली में रातभर हुई बारिश, सुबह छाया रहा कोहरा, रेल सेवा प्रभावित

दिल्ली में रातभर हुई बारिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • दिल्ली में रातभर हुई बारिश, सुबह छाया रहा कोहरा
  • कोहरा छाए रहने का असर रेल सेवा पर
  • दिल्ली आने वाली कई ट्रेन 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट
नई दिल्ली :

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रातभर बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बादल छाए रहने के साथ मामूली बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान शनिवार को करीब नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है.

18 घंटे बर्फ में दबे रहने के बाद जिंदा बची 12 साल की बच्ची, मां ने सुनाई पूरी आपबीती

वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है.वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में ‘खराब', 51-100 में ‘संतोषजनक', 101-300 में ‘मध्यम', 201-300 में ‘खराब', 301-400 में ‘बेहद खराब' और 401-500 में ‘गंभीर' माना जाता है. वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 

उत्तर भारत में ठंड से अभी राहत नहीं, कश्मीर घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

खराब मौसम का असर रेल सेवा पर भी देखने को मिल रहा है भारतीय रेलवे के मुताबिक, सबसे ज्यादा लेट कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. जबकि गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, दरभंगा- नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति 2 घंटे, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, रक्सौल-आनन्द विहार सद्भभावना एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट और मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: जम्मू-कश्मीर बर्फीले तूफान में दबकर 4 जवानों ने गंवाई जान



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)